logo

ट्रेंडिंग:

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में इंग्लैंड के लिए नंबर पर खेलेंगे ओली पोप

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने ओली पोप को नंबर 3 पर चुना है।

Stokes Pope

बेन स्टोक्स और ओली पोप। (Photo Credit: England Cricket/X)

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जाएगा। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत खेली जा रही इस सीरीज के पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने बुधवार (18 जून) को अपनी प्लेइंग-XI का ऐलान किया। इंग्लैंड मैनेजमेंट ने नंबर 3 पोजिशन के लिए उप-कप्तान ओली पोप को चुना है। 

 

पिछले साल खराब फॉर्म में रहे पोप की जगह को खतरा था लेकिन कप्तान बेन स्टोक्स और कोच ब्रैंडन मैकुलम ने उन पर भरोसा जताया है। जैकब बेथेल को प्लेइंग-XI में शामिल नहीं किया गया है। बेथेल ने पिछले साल के अंत में न्यूजीलैंड में नंबर 3 पर बैटिंग करते हुए 3 मैचों में 3 अर्धशतक लगाए थे, लेकिन उनके ऊपर पोप को तरजीह दी गई है। पोप ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में तीसरे नंबर पर आकर 171 रन की पारी खेली थी, जिससे उनकी दावेदार मजबूत हुई थी।

 

यह भी पढ़ें: चौथे नंबर पर खेलेंगे शुभमन गिल, नंबर 3 का दावेदार कौन?

 

वोक्स की वापसी

अनुभवी तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की प्लेइंग-XI वापसी हुई है। उन्होंने 6 महीने पहले आखिरी टेस्ट खेला था। वह टखने की चोट से उबरकर टीम में लौटे हैं। वोक्स और ब्राइडन कार्स नई गेंद की जिम्मेदारी संभालेंगे। जोश टंग को भी प्लेइंग-XI में बरकरार रखा गया है। शोएब बशीर इकलौते स्पिनर हैं। उन्हें जो रूट का साथ मिलेगा। रूट टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ 5 विकेट हॉल ले चुके हैं।

 

यह भी पढ़ें: BCCI को लगा बड़ा झटका, कोच्चि टस्कर्स को मिलेंगे 538 करोड़

 

इंग्लैंड की प्लेइंग-XI: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap