भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी लीग मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है। मुकाबले में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही है। शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा के सस्ते में आउट होने के बाद विराट कोहली के ऊपर जिम्मेदारी थी कि वह टीम को बड़े स्कोर तक ले जाएंगे लेकिन ग्लेन फिलिप्स ने हैरतअंगेज कैच लपक उनकी पारी खत्म कर दी। दुनिया के सबसे बेहतरीन फील्डर्स में से एक फलिप्स ने प्वाइंट पर उड़ते हुए अद्भुत कैच लपका।
फिलिप्स ने क्रिकेट जगत को किया हैरान
7वें ओवर में मैट हेनरी की ऑफ स्टंप से बाहर की गेंद पर कोहली ने करारा प्रहार किया था। गेंद बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा से तेजी से निकल रही थी। वहां खड़े ग्लेन फिलिप्स ने दाईं ओर हवा में छलांग लगाई और अपने कैच से क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया। फिलिप्स ने इसके बाद ऐसा रिएक्ट किया जैसे उनके लिए यह आम बात है। उन्होंने 19 फरवरी को इस चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान का इसी तरह का कैच लपका था।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में 25 साल पहले कीवियों ने भारत को दिया था गहरा जख्म
अपने 300वें वनडे में 11 रन बना पाए कोहली
फिलिप्स के कारण विराट कोहली अपने 300वें वनडे में 11 रन ही बना पाए। शुभमन गिल के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे कोहली ने चौके से अपना खाता खोला था। उनके सामने से रोहित का भी विकेट गिर गया। कोहली ने पावरप्ले का फायदा उठाने के लिए आक्रामक बैटिंग करने का प्रयास किया लेकिन उनके बीच में फिलिप्स आ गए। इस तरह भारत के टॉप-3 बल्लेबाज 30 रन पर ही पवेलियन लौट गए।
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी
न्यूजीलैंड - विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डैरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), काइल जेमिएसन, मैट हेनरी, विल ओरूर्क