न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मैच में भारत के टॉप-3 बल्लेबाज महज 30 रन के स्कोर पर ही आउट हो गए। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, उप-कप्तान शुभमन गिल और विराट कोहली का विकेट लेने के लिए कीवी टीम ने महज 40 गेंदें ही लीं। रोहित 15, गिल 2 और कोहली 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद यह पहला मौका है जब किसी टीम ने इतनी कम गेंदों में भारतीय टीम के टॉप-3 बल्लेबाजों को आउट किया।
2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की टीम ने रोहित, केएल राहुल और कोहली की तिकड़ी को 19 गेंद में ही पवेलियन भेज दिया था।
रोहित-कोहली-गिल दूसरी बार पावरप्ले में आउट हुए
रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली की तिकड़ी वनडे मैच के पहले 10 ओवर में दूसरी बार आउट हुई है। इससे पहले 2023 में ईडन गार्डंस में श्रीलंका ने भारतीय टॉप ऑर्डर का यह हश्र किया था। रोहित-गिल-कोहली 29 बार टीम इंडिया के टॉप-3 के रूप में खेले हैं।
श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने उबारा
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 30 रन पर 3 विकेट गंवाकर मुश्किल में फंसी भारतीय पारी को श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने संभाला। अय्यर और अक्षर के बीच 98 रन की साझेदारी हुई। रचिन रवींद्र ने अक्षर को आउट कर इस पार्टरनशिप पर ब्रेक लगाया। अक्षर ने 61 गेंद में 42 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर ने केएल राहुल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। हालांकि दोनों 10 रन के अंतराल में आउट हो गए। श्रेयस अय्यर ने 98 गेंद में 71 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।
182 रन पर 6 विकेट गिरने के बाद हार्दिक पंड्या ने 45 रन की पारी खेलकर भारत को 250 के करीब पहुंचाया। न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके।
भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी
न्यूजीलैंड - विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डैरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), काइल जेमिएसन, मैट हेनरी, विल ओरूर्क