logo

ट्रेंडिंग:

पाकिस्तान की हार पर बरसे शोएब अख्तर, कहा- ‘ये है ब्रेनलेस मैनेजमेंट’

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान को भारत से मिली हार पर पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर टीम और मैनेजमेंट पर खूब बरसे। जानिए उन्होंने क्या-क्या कहा।

Image of Shoaib Akhtar

पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर।(Photo Credit: Screen Grab/ Shoaib Akhtar)

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के खिलाफ मिली छह विकेट की करारी हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम जमकर ट्रोल हो रही है। 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मिली हार ने पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को लगभग खत्म कर दिया है। इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर और वसीम अकरम ने टीम मैनेजमेंट पर जमकर हमला बोला।

 

पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें अब पाकिस्तान क्रिकेट से कोई लेना-देना नहीं रह गया है। उन्होंने कहा, 'अगर मुझे पैसे नहीं मिलते तो मैं पाकिस्तान क्रिकेट पर बात भी नहीं करता। मुझे बुलाया जाता है, इसलिए मैं आता हूं। मुझे उनकी आलोचना करने में कोई दिलचस्पी नहीं, लेकिन जब गलती साफ दिखती है, तो उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।'

 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को हराया, रिकॉर्ड तोड़े, चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसे छाए विराट

 

शोएब अख्तर ने पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मौजूदा टीम 'बिना दिमाग और प्लान' के खेल रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि आज के दौर में जब हर मजबूत टीम छह गेंदबाज लेकर खेलती है, पाकिस्तान ने सिर्फ पांच गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरने का फैसला क्यों किया और दो ऑलराउंडर्स को टीम में शामिल करना समझदारी नहीं थी।

टीम मैनेजमेंट पर उठाए सवाल

साथ ही उन्होंने पाकिस्तान की हार के पीछे टीम में नेतृत्व की कमी को भी बड़ा कारण बताया। 'हम खिलाड़ियों को दोष नहीं दे सकते, क्योंकि टीम मैनेजमेंट ही खराब है। इन खिलाड़ियों के पास रोहित, विराट और शुभमन जैसी क्षमताएं नहीं हैं। इन्हें खुद भी कुछ नहीं आता और मैनेजमेंट भी उन्हें सही रास्ता नहीं दिखा रहा,' अख्तर ने कहा।

 

पाकिस्तान टीम पूर्व ऑलराउंडर वसीम अकरम ने भी पाकिस्तान की हार पर अपनी निराशा जाहिर की और टीम को तुरंत बदलाव करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पिछले कई सालों से 'पुराने जमाने की क्रिकेट' खेल रहा है और यह आदत अब बदलनी होगी।

 

अकरम ने कहा, 'टीम में नए, आक्रामक और युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाना चाहिए। अगर इसके लिए पांच-छह बदलाव करने पड़ें, तो करिए। अगर अगले छह महीने तक हार भी मिले, तो भी टीम को 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार करना चाहिए' ।

 

अकरम ने पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन का एक चौंकाने वाला आंकड़ा भी पेश किया, जिसमें उन्होंने कहा 'पिछले पांच वनडे मैचों में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने सिर्फ 24 विकेट लिए हैं और उनका औसत 60 रन प्रति विकेट है। यह ओमान और अमेरिका से भी खराब है। वनडे खेलने वाली 14 टीमों में पाकिस्तान की गेंदबाजी औसत दूसरी सबसे खराब है।

 

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के आगे पाकिस्तान ने किया सरेंडर, विराट कोहली का शतकीय सलाम

 

इसके साथ वसीम ने कप्तान मोहम्मद रिजवान की भूमिका पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि  'कप्तान को पता ही नहीं कि उसे किस तरह के मैच विनर चाहिए। अगर टीम का लीडर ही सही चयन न कर सके, तो यह शर्मनाक है’।

अख्तर ने की कोहली की तारीफ

शोएब अख्तर ने इस दौरान भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली की जमकर तारीफ की। कोहली ने इस मैच में नाबाद 100 रन बनाए और भारत को जीत दिलाई। अख्तर ने कहा, 'उसे सलाम! वह आधुनिक क्रिकेट का महान खिलाड़ी है। मैं उम्मीद करता हूं कि वह 100 अंतरराष्ट्रीय शतक पूरे करे।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap