logo

ट्रेंडिंग:

अंडर-19 टीम के कप्तान बने CSK के आयुष म्हात्रे, सूर्यवंशी की एंट्री

भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 क्रिकेट टीम 5 वनडे मैच और दो मल्टी-डे मैच खेलने जा रही हैं। भारत की ओर से अंडर-19 टीम की कप्तानी आयुष म्हात्रे को सौंपी गई है। 

ayush mhatre

आयुष म्हात्रे, Photo Credit: PTI

एक तरफ इंडियन प्रीमियर लीग अपने आखिरी चरण में है। दूसरी तरफ बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल ने इंग्लैंड दौरे के लिए अंडर-19 पुरुष क्रिकेट की घोषणा कर दी है। इस टीम का कप्तान चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के आयुष म्हात्रे को बनाया गया है। आयुष म्हात्रे के अलावा राजस्थान रॉयल्स की ओर से शानदार डेब्यू करने वाले वैभव सूर्यवंशी को भी इस टीम में रखा गया है। 


24 जून से 23 जुलाई 2025 तक भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ 50 ओवर का एक वॉर्म मैच खेलेगी। इसके बाद पांच बनडे मैच और दो मल्टी-डे मैच खेले जाएंगे। ये मल्टी डे मैच चार-चार दिन के होंगे। रोचक बात यह है कि आयुष म्हात्रे CSK के लिए खेल रहे हैं और CSK इस बार लीग स्टेज से ही बाहर हो गई है। इसी तरह, वैभव सूर्यवंशी की राजस्थान रॉयल्स भी लीग स्टेज से बाहर हो चुकी है। ऐसे में ये दोनों खिलाड़ी अब अंडर-19 टीम के लिए खेल सकेंगे।

 

यह भी पढ़ें- DC के लिए काल साबित हुई MI... पहले रोका विजयरथ, अब प्लेऑफ से किया बाहर

 

टीम में कौन-कौन हैं?

 

आयुष म्हात्रे (कप्तान), अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराज सिंह चावड़ा, राहुल कुमार, आर एस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, हेनिल पटेल, युधजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा और अनमोल जीत सिंह इस टीम में शामिल किए गए हैं।

इन खिलाड़ियों के अलावा नमन पुष्कर, डी दीपेश, वेदांथ त्रिवेदी, विकल्प तिवारी और अलंकृत रपोले को स्टैंडबाय पर रखा गया है।

 

आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी का परफॉर्मेंस

 

इन दोनों ही खिलाड़ियों ने IPL के इसी सीजन में डेब्यू किया है। वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 7 मैच खेले हैं और एक शतक की मदद से कुल 252 रन बना डाले हैं। आयुष म्हात्रे को CSK ने काफी बाद में मौका दिया लेकिन मौका मिलते ही उन्होंने लपक लिया। आयुष म्हात्रे ने इस सीजन CSK के लिए कुल 6 मैच खेले हैं और एक अर्धशतक की मदद से कुल 206 रन बनाए हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के लिए ओपनिंग करते रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें: विराट कोहली-अनुष्का शर्मा ने पिकलबॉल में आजमाए हाथ, क्या है यह खेल?

 

क्या है शेड्यूल?

 

24 जून- 50 ओवर का वॉर्म मैच (लॉब्रॉ यूनिवर्सिटी)
27 जून- पहला वनडे (होव)
30 जून- दूसरा वनडे (नॉर्थंप्टन)
2 जुलाई- तीसरा वनडे (नॉर्थंप्टन)
5 जुलाई- चौथा वनडे (वर्सेस्टर)
7 जुलाई- पांचवां वनडे (वर्सेस्टर)
12 जुलाई से 15 जुलाई- पहला मल्टी-डे मैच (बेकेनहम)
20 जुलाई से 23 जुलाई- दूसरा मल्टी-डे मैच (चेम्सफोर्ड)

Related Topic:#BCCI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap