ऑस्ट्रेलियाई पेसर जोश हेजलवुड साइड स्ट्रेन के कारण बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह सीन एबट और ब्रेंडन डोगेट को स्क्वॉड में शामिल किया गया है। इन दोनों तेज गेंदबाजों के पास एक भी टेस्ट मैच का अनुभव नहीं है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि हेजलवुड को लो ग्रेड लेफ्ट साइड इंजरी (पेट के निचले हिस्से में दर्द) है। वह अपनी रिकवरी के लिए एडिलेड में टीम के साथ ही रहेंगे।
भारत के खिलाफ एडिलेड में 6 दिसंबर से होने वाले डे-नाइट टेस्ट से हेजलवुड का बाहर होना ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका है। वह पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे थे। हेजलवुड ने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में एक विकेट अपने नाम किया था। एडिलेड में उनकी जगह स्कॉट बोलैंड को मौका मिल सकता है। बोलैंड ने अपना पिछला टेस्ट 2023 में एशेज के दौरान हेडिंग्ले में खेला था। इस मैच में भी वह हेजलवुड के रिप्लेसमेंट के रूप में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-XI में शामिल किए गए थे।
बोलैंड ने अब तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 12.21 की औसत से 28 विकेट झटके हैं। उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल के दौरान भारत के 5 विकेट चटकाए थे, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 209 रन से जीता था।
मार्श के खेलने पर भी संशय
ऑलराउंडर मिचेल मार्श का भी दूसरे टेस्ट में खेलना तय नहीं है। पर्थ टेस्ट के दौरान उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। है। ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड और कप्तान पैट कमिंस ने मैच के बाद मार्श की फिटनेस पर चिंता जताई थी। ऐसे में डे-नाइट टेस्ट के लिए उनके बैकअप के रूप में घरेलू क्रिकेट में धूम मचाने वाले हरफनमौला ब्यू वेबस्टर को टीम में शामिल किया गया है।
दूसरे टेस्ट के लिए आस्ट्रेलिया का स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बौलेंड, ऐलेक्स कैरी, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नेथन लायन, मिचेल मार्श, ब्यू वेबस्टर, नाथन मैक्सवीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, सीन एबट, ब्रेंडन डोगेट