logo

ट्रेंडिंग:

भारत-पाकिस्तान मैच पर बवाल... गुस्से में पूरा देश, बायकॉट करेगा BCCI?

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच का शेड्यूल आने के बाद BCCI की लानत-मलामत हो रही है। लोगों ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड से इस मैच का बायकॉट करने की अपील की है।

India vs Pakistan

एशिया कप 2023 के दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी। (Photo Credit: ICC/X)

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच की तारीख सामने आने के बाद पूरे देश में गुस्सा है। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने भारत-पाक का मैच 14 सितंबर को रखा है। इसकी घोषणा 26 जुलाई को की गई। UAE में 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप में भारत-पाकिस्तान की टीमें सुपर 4 स्टेज में भी आमने-सामने हो सकती हैं।

 

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ मैच खेलने के लिए तैयार होने पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। उन्होंने BCCI से पाकिस्तान वाले मैच का बायकॉट करने की अपील की है। हाल ही में वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान का मैच रद्द हुआ था। इस मुकाबले में दोनों देशों के रिटायर खिलाड़ी उतरने वाले थे। लोगों के कड़े विरोध के बाद आयोजकों को मैच रद्द करना पड़ा।

भारत-पाक मैच पर घमासान

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में मैच ऐसे समय पर होने जा रहा है, जब दोनों देशों के रिश्ते तनावपूर्ण हैं। 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों ने जान गंवा दी थी। इसके बाद भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच 10 मई तक सैन्य टकराव हुआ था। पाकिस्तान की नापाक हरकतों के बावजूद उसके देश की टीम से मैच खेलने पर लोग गुस्से में आ गए हैं।

 

2008 मुंबई आतंकी हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट संबंध खराब हैं। दोनों टीमों के बीच सिर्फ एक बार 2012 में बाइलेटरल सीरीज में उतरी हैं। भारत-पाक की टीमें ICC टूर्नामेंट या ACC के इवेंट में ही एक दूसरे के खिलाफ खेलती हैं। मगर पहलगाम हमले के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट के स्तर पर पाकिस्तान का पूर्ण बहिष्कार किए जाने की मांग की जा रही है।

सौरव गांगुली बोले - मुझे कोई आपत्ति नहीं

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली ने भारत-पाकिस्तान मैच पर कहा कि मुझे कोई आपत्ति नहीं है। खेल चलते रहना चाहिए। उन्होंने कोलकाता में न्यूज एजेंसी ANI से कहा कि पहलगाम जैसी घटनाएं नहीं होने चाहिए। भारत ने आतंकवाद के प्रति कड़ा रुख अपनाया है। खेल को जारी रखना चाहिए। सौरव गांगुली ने कहा, 'मुझे कोई आपत्ति नहीं है। खेल जारी रहना चाहिए। हालांकि मेरा यह भी कहना है कि पहलगाम जैसी घटनाएं नहीं होने चाहिए। आतंकवाद नहीं होना चाहिए। इसे रोकना होगा। भारत ने आतंकवाद के प्रति कड़ा रुख अपनाया। यह बीत चुका है। ऐसी घटनाएं ना हों और खेल चलते रहना चाहिए।'

 

अजहरुद्दीन ने सरकार और बोर्ड पर छोड़ा फैसला

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजरुद्दीन ने पाकिस्तान के साथ मैच खेलने पर कहा कि चीजें सकरार और बोर्ड के फैसले पर निर्भर करती हैं। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि अगर हम बाइलेटरल सीरीज नहीं खेल रहे हैं तो हमें इंटरनेशनल इवेंट्स में भी नहीं खेलने चाहिए। अजहरुद्दी ने न्यूज एंजेंसी PTI से कहा, 'यह ACC का इवेंट है, इसलिए मैं इस पर कुछ नहीं कह सकता। मैं हमेशा कहता हूं कि अगर हम बाइलेटरल सीरीज नहीं खेल रहे हैं तो हमें इंटरनेशनल इवेंट्स में भी नहीं खेलना चाहिए। बाकी सरकार और बोर्ड के फैसले पर निर्भर करता है'

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap