एशिया कप 2025 का शेड्यूल सामने आ गया है। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने 26 जुलाई को मैचों की तारीख घोषित की। यह टूर्नामेंट संयुक्त अरब (UAE) में 9 से 28 सितंबर तक खेला जाएगा। पहले मुकाबले में अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग की टक्कर होगी। फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम अपने पहले मुकाबले में 10 सितंबर को UAE से टकराएगी।
एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच
भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमें ग्रुप-A में UAE और ओमान के साथ है। वहीं ग्रुप-B में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, हॉन्ग कॉन्ग है। ग्रुप स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा। एशिया कप 2025 के फॉर्मेट के अनुसार, 21 सितंबर को भी भारत-पाक का मैच होना तय है। अगर ये दोनों टीमें सुपर 4 में पहुंचती हैं तो इस दिन भिड़ेंगी।
ग्रुप-A और ग्रुप-B की टॉप-2 टीमें सुपर 4 के लिए क्वालिफाई करेंगी। ग्रुप-A में भारत और पाकिस्तान के रहते UAE और ओमान का अगले राउंड में पहुंचना एक तरह से नामुमकिन है। सुपर-4 का दूसरा मैच 21 सितंबर को ग्रुप-A की टॉपर और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच होना है। इस मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के आमने-सामने होने की पूरी संभावना है। इसीलिए इसे रविवार को रखा गया है।
यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह की महानता में लग गया दाग! एम्ब्रोस की तरह करेंगे वापसी?
एशिया कप 2025 ग्रुप स्टेज का फुल शेड्यूल:

भारत और पाकिस्तान के बीच होगा एशिया कप का फाइनल?
एशिया कप पहली बार 1984 में खेला गया था। टूर्नामेंट के पहले संस्करण से लेकर अब तक भारत-पाकिस्तान के बीच एक बार भी फाइनल नहीं हुआ है। इस बार यह सिलसिला टूटता है तो दो सप्ताह के अंदर भारत-पाकिस्तान की टीमें तीसरी बार आमने-सामने होंगी।
बता दें कि भारत ने सबसे ज्यादा 8 बार एशिया कप का खिताब जीता है। श्रीलंकाई टीम 6 बार चैंपियन बनी है। वहीं पाकिस्तान सिर्फ 2 बार इस खिताब को जीत पाया है। उसने आखिरी बार 2012 में एशिया कप जीता था।
यह भी पढ़ें: बेन स्टोक्स ने 141 रन की पारी खेल कौन-कौन से रिकॉर्ड बनाए? पूरी लिस्ट
एशिया कप 2025 में भारत के मैच:
- भारत बनाम UAE - 10 सितंबर
- भारत बनाम पाकिस्तान - 14 सितंबर
- भारत बनाम ओमान - 19 सितंबर
एशिया कप 2025 सुपर 4 स्टेज का शेड्यूल:

एशिया कप 2025 ग्रुप
- ग्रुप A - भारत, पाकिस्तान, UAE, ओमान
- ग्रुप B - श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, हॉन्ग कॉन्ग