ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है। 8 साल बाद हो रहे टूर्नामेंट में कुल 15 मैच खेले जाएंगे। पाकिस्तान करीब 30 साल के लंबे अंतराल के बाद किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी कर रहा है। हालांकि भारतीय टीम हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी।
भारत-पाकिस्तान को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है। मेजबान पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। वहीं टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत-पाकिस्तान की टक्कर 23 फरवरी को होगी। इस महामुकाबले का गवाह दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनेगा। उससे पहले आइए जानते हैं चैंपियंस ट्रॉफी में किसका पलड़ा भारी है।
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान का हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में 5 बार भिड़ंत हुई है, जिसमें पाकिस्तान ने 3 बार बाजी मारी है, जबकि टीम इंडिया 2 ही मैच जीत पाई है। चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमें पहली बार 2004 में भिड़ी थीं। उस मैच में पाक टीम ने भारत को 200 रन पर ढेर करने के बाद 3 विकेट से जीत दर्ज की थी। इसके बाद 2009 में उसने शोएब मलिक के शतक की मदद से टीम इंडिया को 54 रन से मात दी।
पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में पहली जीत के लिए भारत को 9 साल तक लंबा इंतजार करना पड़ा। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को 8 विकेट से धोकर पहली जीत दर्ज की। इसके बाद टीम इंडिया ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप मैच में पाकिस्तान को 124 रन से शिकस्त दी। हालांकि फाइनल में पाक टीम ने 180 रन से जीत दर्ज कर बदला चुकता कर लिया।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में इस खिलाड़ी की होगी सरप्राइज एंट्री, अश्विन ने बताया नाम
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा।