इंग्लैंड से बड़ी खबर आ रही है। भारतीय खिलाड़ियों ने वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स (WCL) टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में उतरने से मना कर दिया है। भारत चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच 31 जुलाई (गुरुवार) को सेमीफाइनल होना था लेकिन शिखर धवन, सुरेश रैना और हरभजन सिंह जैसे प्रमुख खिलाड़ियों के इनकार के बाद अब यह मैच अधर में लटक गया है। इससे पहले लीग स्टेज में भारत-पाकिस्तान का मैच रद्द हो चुका है। लीग स्टेज में भी भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से इनकार कर दिया था।
'मेरे लिए देश सब कुछ'
शिखर धवन पहले ही ट्वीट कर बता चुके हैं वह पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी मैच में नहीं उतरेंगे। उन्होंने 20 जुलाई को ट्वीट किया, 'जो कदम 11 मई को लिया, उस पर आज भी वैसे ही खड़ा हूं। मेरा देश मेरे लिए सब कुछ है और देश से बढ़कर कुछ नहीं होता।'
WCL के लीग स्टेज में भारत-पाकिस्तान मैच रद्द होने पर दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट्स दिए थे। इसके बाद सेमीफाइनल में जब भारत-पाकिस्तान के आमने-सामने होने की बात आई तब धवन ने पहले ही अपना स्टैंड क्लीयर कर दिया। अब देखना होगा कि भारतीय खिलाड़ियों के इनकार के बाद यह मैच रद्द होने पर किसे फाइनल का टिकट मिलता है। या फिर भारत चैंपियंस का सेमीफाइनल मैच किसी और टीम से करवाया जाएगा?
यह भी पढ़ें: स्टोक्स बाहर, भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने बदली टीम
स्पॉन्सर ने खींचे हाथ
भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचते ही स्पॉन्सर EaseMyTrip ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से हाथ पीछे खींच लिए हैं। EaseMyTrip के फाउंटर और चेयरमैन निशांत पिट्टी ने ट्वीट किया, 'हम टीम इंडिया की WCL में उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हैं। आपने देश को गौरवान्वित किया है। हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ आगामी सेमीफाइनल महज एक और मैच नहीं है। आतंकवाद और क्रिकेट साथ-साथ नहीं चल सकते। हम भारत के साथ हैं। हम ऐसे किसी भी इवेंट का समर्थन नहीं कर सकते, जो एक ऐसे देश से रिश्ते ठीक करने की कोशिश करे जो आतंकवाद को बढ़ावा देता है। भारत के लोगों की भावनाओं को हम समझते हैं और उसका सम्मान करते हैं। इसीलिए EaseMyTrip अब WCL के भारत बनाम पाकिस्तान मैच से जुड़ा नहीं रहेगा। कुछ बातें खेल से भी बड़ी होती हैं। पहले देश, बाद में बिजनेस।'
यह भी पढ़ें: 'आप नहीं बताएंगे कि हमें क्या करना है', क्यूरेटर से भिड़ गए गौतम गंभीर
क्या है WCL लीग?
वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट को दूसरी बार आयोजित किया जा रहा है। इसमें रिटायर खिलाड़ी खेलते हैं। WCL के मौजूदा सीजन में 6 टीमें खेल रही हैं। भारत-पाकिस्तान के अलावा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमें इस लीग का हिस्सा हैं। दूसरा सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका चैंपियंस और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के बीच खेला जाना है।