कटक में 101 रन की करारी हार के बाद साउथ अफ्रीका ने मुल्लांपुर में जबरदस्त वापसी करते हुए 51 रन से जीत दर्ज कर सीरीज में बराबरी हासिल कर ली थी। अब धर्मशाला में खेले जाने वाले 5 मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में उसकी निगाहें 2-1 की बढ़त बनाने पर है। दूसरी तरफ मेजबान टीम इंडिया मुल्लांपुर की हार का गम भुलाकर आगे बढ़ना चाहेगी।
कप्तान सूर्यकुमार यादव के बल्ले से इंटरनेशनल क्रिकेट में लंबे समय से कोई बड़ी पारी नहीं आई है। वह काफी दबाव में हैं। सूर्या धर्मशाला में आज कमाल दिखाना चाहेंगे। उप-कप्तान शुभमन गिल पर भी नजरें रहेंगी, जो टी20I में संघर्ष कर रहे हैं। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह पर शुरुआती ओवरों में विकेट निकालने की जिम्मेदारी होगी। ये दोनों स्टार तेज गेंदबाज मुल्लांपुर में बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 ऑक्शन में उतरेंगे झारखंड के 4 खिलाड़ी, SMAT में प्रदर्शन कैसा है?
एडन मारक्रम का भी नहीं चला बल्ला
साउथ अफ्रीकी कप्तान एडन मारक्रम का सूर्या वाला ही हाल है। वह सीरीज के पहले दोनों मैचों में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। प्रोटियाज टीम की अपने कप्तान से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। क्विंटन डीकॉक ने पिछले मुकाबले में 90 रन की पारी खेली। डीकॉक IPL ऑक्शन से पहले एक और धुआंधार पारी खेल अपनी कीमत बढ़ाना चाहेंगे। साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने मुल्लांपुर में ओस के बावजूद भारतीय गेंदबाजों पर लगाम लगाए रखा था। लुंगी एनगिडी और मार्को यानसन पर एक बार फिर निगाहें रहेंगी।
भारत और साउथ अफ्रीका की बैटिंग फायर पॉवर को देखते हुए धर्मशाला में हाई-स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद की जा रही है। पढ़िए पिच का मिजाज कैसा है।
यह भी पढ़ें: 5 गुमनाम खिलाड़ी, जिनकी IPL ऑक्शन में लग सकती है लॉट्री, एक पर CSK की है निगाहें
धर्मशाला पिच रिपोर्ट
धर्मशाला में स्थित हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होती है। यहां पेसर्स को अच्छा उछाल और स्विंग मिलता है। इस बार भी पिच का मिजाज कुछ ऐसा ही रहने वाला है। बल्लेबाजों के लिए शुरुआती कुछ ओवर चुनौतीपूर्ण होंगे। इसके बाद वे अपने शॉट खेल सकते हैं।
इस मैदान पर पिछले IPL सीजन में लगातार 200 से ज्यादा का स्कोर बन रहे थे। आज भी बड़ा टोटल देखने को मिल सकता है। यहां ओस की भी अहम भूमिका रहेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी। धर्मशाला में अब तक 5 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें से बाद में बैटिंग करने वाली टीमों ने 4 मुकाबले जीते हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI:
भारत - अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह
साउथ अफ्रीका - क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), एडन मारक्रम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स/रीजा हेंड्रिक्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को यानसन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन, लुथो सिपाम्ला