भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज आज (9 दिसंबर) से शुरू हो रही है। सीरीज का पहला मुकाबला कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैदान पर टी20 फॉर्मेट में भारत-साउथ अफ्रीका की दो बार टक्कर हो चुकी है, जिसमें दोनों बार मेहमान टीम भारी पड़ी है। टीम इंडिया उसके खिलाफ पहली जीत की तलाश में उतरेगी। भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभाल रहे हैं, जबकि साउथ अफ्रीका की कप्तानी एडन मारक्रम करेंगे। पढ़िए कटक से पल-पल का अपडेट।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका, लाइव अपडेट
2025-12-09T18:51
अभिषेक-शुभमन दिलाएंगे धमाकेदार शुरुआत?
अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की विस्फोटक सलामी जोड़ी कुछ ही देर में उतरने वाली है। एशिया कप में उन्होंने धमाकेदार शुरुआत दिलाई थी। क्या कटक में वह यही काम करेंगे?
2025-12-09T18:45
साउथ अफ्रीकी टीम एक स्पेशलिस्ट स्पिनर के साथ उतरी
साउथ अफ्रीका ने अपनी प्लेइंग-XI में 4 तेज गेंदबाजों का शामिल किया है। केशव महाराज इकलौते स्पेशलिस्ट स्पिनर हैं। कप्तान एडन मारक्रम ने कहा कि वह और डोनोवन फरेरा पार्ट-टाइमर की भूमिका निभाएंगे।
2025-12-09T18:40
कुलदीप-संजू को नहीं मिला मौका
भारतीय टीम ने कटक में कुलदीप यादव को नहीं उतारा है। कुलदीप हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 3 मैच में 9 विकेट झटके थे। वरुण चक्रवर्ती को कुलदीप के ऊपर तरजीह दी गई है। वहीं विकेटकीपर के तौर पर जितेश शर्मा खेल रहे हैं। संजू सैमसन को मौका नहीं मिला है।
2025-12-09T18:29
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
भारत - अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह
साउथ अफ्रीका - क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), एडन मारक्रम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को यानसन, केशव महाराज, लुथो सिपाम्ला, एनरिक नॉर्खिये, लुंगी एनगिडी
2025-12-09T18:31
साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस
केएल राहुल की तरह सूर्यकुमार यादव ने भी बाएं हाथ से सिक्का उछाला लेकिन वह भारतीय टीम के पक्ष में नहीं गिरा। साउथ अफ्रीकी कप्तान एडन मारक्रम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है।
2025-12-09T18:29
कैसी है परिस्थितियां?
कटक में स्क्वेयर बाउंड्री छोटी है। एक तरफ 62 मीटर तो दूसरी तरफ 65 मीटर है। सामने 76 मीटर की बाउंड्री है। लाल मिट्टी की पिच पर कुछ घास भी हैं। हालांकि बल्लेबाजी आसान रहने वाली है।
2025-12-09T18:15
दोनों टीमों में विध्वंसक बल्लेबाजों की फौज
भारतीय टीम में अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या और संजू सैमसन जैसे बिग हिटर हैं, तो वहीं साउथ अफ्रीका के पास क्विंटन डिकॉक, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस और डेविड मिलर जैसे बल्लेबाज हैं। दोनों टीमों में विध्वंसक बल्लेबाजों की फौज को देखते हुए एक हाई-स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है।
2025-12-09T18:11
कटक का कलंक धो पाएगी टीम इंडिया?
भारतीय टीम ने कटक के बाराबाती स्टेडियम में 3 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उसे एक ही जीत मिली है। यह जीत टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ मिली थी। वहीं दोनों हार साउथ अफ्रीका ने थमाई है। यानी इस मैदान पर भारतीय टीम टी20 में साउथ अफ्रीका को नहीं हरा पाई है। आज उस कलंक को धोने का सुनहरा मौका है।
2025-12-09T18:05
हार्दिक-शुभमन पर रहेंगी नजरें
कटक में अब से कुछ ही देर में टॉस होने वाला है। चोट से वापसी कर इस मुकाबले में उतर रहे हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल पर सबकी निगाहें हैं कि वे कैसा प्रदर्शन करते हैं।