logo

ट्रेंडिंग:

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का क्लीन स्वीप, दिल्ली टेस्ट में भी हराया

भारत ने दिल्ली टेस्ट में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया को 121 रन का टारगेट मिला था, जिसे उसने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ओपनर केएल राहुल ने नाबाद 58 रन बनाए।

Shubman Gill KL Rahul

शुभमन गिल और केएल राहुल। (Photo Credit: BCCI/X)

भारत ने दिल्ली टेस्ट में भी वेस्टइंडीज को शिकस्त दे दी है। टीम इंडिया ने मुकाबले के पांचवें दिन (14 अक्टूबर) 121 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की। केएल राहुल 58 रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय टीम ने इसके साथ ही दो टेस्ट मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज का व्हाइटवॉश कर दिया है। मेजबान टीम ने अहमदाबाद में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में पारी और 140 रन के अंतर से जीत दर्ज की थी।

 

दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 518 रन बनाकर अपनी इनिंग्स डिक्लेयर की थी। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 248 रन पर ही सिमट गई। टीम इंडिया को 270 रन की बढ़त मिली और कप्तान शुभमन गिल ने कैरेबियाई टीम को फॉलोऑन के लिए मजबूर किया। फॉलोऑन खेलने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 390 रन बनाए और 121 रन का लक्ष्य रखा, जिसे भारत ने 3 विकेट खोकर आसानी हासिल कर लिया।

 

दिल्ली से लाइव अपडेट:-

Live Updates

October 14, 10:33

भारत ने किया क्लीन स्वीप

भारतीय टीम ने दिल्ली टेस्ट में 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली है। केएल राहुल ने नाबाद 58 रन की पारी खेली, जिससे टीम इंडिया ने 121 रन का टारगेट बिना किसी परेशानी के हासिल कर लिया। मेजबान टीम ने इसके साथ ही सीरीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ कर दिया है। भारत ने अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट में पारी और 140 रन से जीत दर्ज की थी। 

October 14, 10:22

राहुल ने जड़ा अर्धशतक

केएल राहुल ने अर्धशतक ठोक दिया है। भारत जीत से महज 6 रन दूर है। कुछ देर पहले शुभमन गिल 13 रन बनाकर आउट हुए। राहुल के साथ ध्रुव जुरेल क्रीज पर हैं। 

October 14, 10:05

साई सुदर्शन OUT

साई सुदर्शन 39 रन बनाकर आउट हो गए हैं। रोस्टन चेज की गेंद पर स्लिप में शाई होप ने बेहतरीन कैच लपका। कप्तान शुभमन गिल अब क्रीज पर आए हैं। भारत को जीत के लिए 33 रन की जरूरत है।

October 14, 09:50

भारत जीत से 43 रन दूर

केएल राहुल और साई सुदर्शन आराम से बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत का स्कोर 78/1 पहुंच गया है। टीम इंडिया जीत से 43 रन दूर है।

October 14, 09:30

पांचवें दिन का खेल शुरू

कल नाबाद लौटे केएल राहुल (25) और साई सुदर्शन (30) क्रीज पर उतर चुके हैं। लेफ्ट आर्म स्पिनर जोमेल वॉर्रिकन पहला ओवर लेकर आए हैं।

October 14, 09:05

कितनी जल्दी जीतेगी टीम इंडिया?

भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए तेज शुरुआत की थी। यशस्वी जायसवाल ने पहले ही ओवर में दो चौके जड़े। यशस्वी कल ही मैच खत्म करने के मूड में लग रहे थे। मगर वह दूसरे ही ओवर में आउट हो गए। इसके बाद केएल राहुल और साई सुदर्शन ने आराम से बल्लेबाजी की। भारतीय टीम 18 ओवर में 63 रन ही बना पाई। आज देखना होगा कि टीम इंडिया 58 रन बनाने के लिए कितने ओवर खेलती है।

Related Topic:#India vs West Indies

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap