logo

ट्रेंडिंग:

ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी

मोहम्मद सिराज को अगस्त महीने के लिए 'ICC प्लेयर ऑफ द मंथ' अवॉर्ड मिल सकता है। जानिए अब तक किन भारतीय खिलाड़ियों को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

Shubman Gill Mohammed Siraj

ओवल टेस्ट में जीत के बाद जश्न मनाते भारतीय खिलाड़ी। (Photo Credit: Shubman Gill/X)

भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को 'ICC प्लेयर ऑफ द मंथ' अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है। ICC ने बताया कि सिराज ने पिछले महीने यानी अगस्त में सिर्फ एक मैच ही खेला लेकिन उस मैच में उनका प्रदर्शन इतना धाकड़ था कि उन्हें अवॉर्ड के लिए शार्टलिस्ट कर लिया गया। सिराज के अलावा न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हैनरी और वेस्टइंडीज के पेसर जेडन सील्स को शॉर्टलिस्ट किया गया है।

 

ICC हर महीने के बेस्ट खिलाड़ी को 'प्लेयर ऑफ मंथ' अवॉर्ड से नवाजता है। पुरुष खिलाड़ियों में अगस्त महीने के लिए सिराज, हेनरी और सील्स शॉर्टलिस्ट किए गए हैं। जुलाई महीने के बेस्ट खिलाड़ी शुभमन गिल रहे थे। उन्होंने जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन कर यह अवॉर्ड जीता। अब सिराज के नॉमिनेट होने से लगातार दूसरे महीने किसी भारतीय खिलाड़ी के बेस्ट प्लेयर चुने जाने की उम्मीद बढ़ गई है।

ओवल टेस्ट में सिराज ने दिलाई थी जीत

मोहम्मद सिराज ने अगस्त महीने की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट में जबरदस्त गेंदबाजी की थी। उन्होंने सीरीज के पहले 4 टेस्ट खेलने के बाद भी पांचवें टेस्ट में 46 से अधिक ओवर डाले और 9 विकेट लिए। उन्होंने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर भारत को 6 रन से रोमांचक जीत दिलाई। ICC ने कहा कि दूसरी पारी में उनके निर्णायक स्पेल से भारत जीता, जिससे सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म हुआ।

 

यह भी पढ़ें: एशिया कप से पहले पाकिस्तान को क्यों आई बाबर-रिजवान की याद? 

 

यह भी पढ़ें: महिला एशिया कप में भारत ने सिंगापुर को 12-0 से रौंदा, ग्रुप-किया टॉप

ये भारतीय भी हो चुके हैं सम्मानित

शुभमन गिल ने इस साल दो बार ICC प्लेयर ऑफ द मंथ रह चुके हैं। उन्हें फरवरी और जुलाई में इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। शुभमन गिल सबसे ज्यादा बार (4) यह अवॉर्ड जीतने वाले पुरुष खिलाड़ी हैं। भारतीय पुरुष खिलाड़ियों में शुभमन के बाद जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर का नंबर है। बुमराह और श्रेयस ने दो-दो बार यह अवॉर्ड अपने नाम किया है। वहीं विराट कोहली और ऋषभ पंत एक-एक बार इस अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके हैं।

 

ICC प्लेयर ऑफ द मंथ चुने जाने वाले भारतीय पुरुष खिलाड़ी

  • शुभमन गिल - 4 बार
  • जसप्रीत बुमराह - 2 बार
  • श्रेयस अय्यर - 2 बार
  • विराट कोहली - 1 बार
  • ऋषभ पंत - 1 बार
Related Topic:#Mohammed Siraj

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap