मुंबई इंडियंस (MI) के अश्विनी कुमार ने इतिहास रच डाला है। 23 साल के इस युवा तेज गेंदबाज ने 31 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करते हुए कहर बरपा दिया। अश्विनी आईपीएल डेब्यू पर 4 विकेट चटकाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने। अश्विनी ने 3 ओवर में 24 रन देकर केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, मनीष पांडे और आंद्र रसेल का विकेट झटका।
पहली ही गेंद पर चटकाया विकेट
वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि सत्यनारायण राजू की जगह अश्विनी कुमार को प्लेइंग-XI में शामिल किया गया है। पहले बैटिंग करने उतरी केकेआर ने दो ओवर में अपने दोनों ओपनर्स सुनील नारायण (0) और क्विंटन डिकॉक (1) का विकेट गंवाया। चौथा ओवर लेकर आए अश्विनी ने पहली ही गेंद पर केकेआर को तीसरा झटका दिया। उन्होंने केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे (11) को तिलक वर्मा के हाथों लपकवाया। अश्विनी आईपीएल डेब्यू करते हुए पहली गेंद पर विकेट लेने वाले 10वें गेंदबाज बने।
यह भी पढ़ें: डेब्यू मैच में नर्वस थे अश्विनी कुमार, लंच छोड़ KKR को किया ढेर
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अश्विनी ने इसके बाद 10वें ओवर में रिंकू सिंह (17) और फिर केकेआर के इम्पैक्ट प्लेयर मनीष पांडे (19) को क्लीन बोल्ड किया। अश्विनी ने अगले ओवर में आंद्रे रसेल (5) को बोल्ड कर केकेआर की बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दी। इसके साथ ही उन्होंने बड़ी उपलब्धि हासिल की। वह आईपीएल डेब्यू पर 4 या उससे ज्यादा विकेट चटकाने वाले छठे गेंदबाज बने।
IPL डेब्यू मैच में बेस्ट बॉलिंग फिगर
- 6/12 - अल्जारी जोसेफ (MI) बनाम SRH, 2019
- 5/17 - एंड्रयू टाई (GL) बनाम RPS, 2017
- 4/11 - शोएब अख्तर (KKR) बनाम DD, 2008
- 4/24 - अश्विनी कुमार (MI) बनाम KKR, 2025*
- 4/26 - केवन कूपर (RR) बनाम KXIP, 2012
- 4/33 - डेविड वीजा (RCB) बनाम MI, 2015