IPL 2025 का मुकाबला। सामने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK), दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)। एक टीम में महेंद्र सिंह धोनी, दूसरी तरफ विराट कोहली, मुकाबला कैसे दिलचस्प नहीं होगा। चेन्नई सुपरकिंग्स को उसके होम ग्राउंड चेपाक में ही बुरी तरह हार मिली है। एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) के इस मुकाबले में RCB ने 50 रनों से जीत हासिल की है।
आरसीबी ने सीएसके को जीत के लिए 197 रनों का लक्ष्य दिया लेकिन इस लक्ष्य का पीछा चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ी नहीं कर पाए। सीएसके आखिरी बार साल 2008 में इस मैदान पर आरसीबी से हारी थी। चेन्नई सुपरकिंग्स की शुरुआत ही बेहद खराब रही। सीएसके ने पावरप्ले में ही 3 विकेट गंवा दिए। जोश हेजलवुड विकेट पर विकेट चटकाते गए।
हेजलवुड ने राहुल त्रिपाठी और ऋतुराज गायकवाड़ को आउट कर दिया। सैम करन 8 रन बनाकर लौट गए। लियाम लिविंगस्टोन की बाल वह खेल ही नहीं पाए। 52 रनों के स्कोर पर सीएसके 4 विकेट गंवा चुकी थी।
यह बी पढ़ें: राहुल को डांट, पंत पर उमड़ा प्यार, हैदराबाद में बदले गोयनका के जज्बात
कैसे CSK के हाथों से फिसला मैच?
यश दयाल ने भी CSK के 2 खिलाड़ियों को वापस भेजा। रचिन रवींद्र को यश दयाल ने बोल्ड कर दिया। शिवम दुबे भी नहीं खेल पाए। रवींद्र ने 5 चौके जड़े, 31 गेंद पर 41 रन भी बनाया लेकिन यह भी जीत दिला नहीं सकी। सीएसके ने आर अश्विन को उतारा, वह लियान लिविंगस्टोन की गेंद पर आउट हो गए।
महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा ने बड़े शॉट्स खेले लेकिन मैच फिसल चुका था। धोनी ने 3 चौके और 2 छक्के जड़े। 16 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाए। जड़ेजा ने 25 रन दिया। जिस मोमेंटम की जरूरत थी, वह बाद में हुआ लेकिन बेअसर रहा। भुवनेश्वर कुमार ने भी शानदार खेला।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: LSG ने तोड़ा SRH का घमंड, बुरी तरह हारी काव्या मारन की टीम
हार क्यों गई CSK?
आरसीबी की टीम ने बेहद शानदार खेला। फिल साल्ट ने 32 रन जड़े, विराट कोहली ने 31, देवदत्त पडिक्कल ने 27 रन मारा। रजट पाटीदार ने 51, लियाम लिविंगस्टोन ने 10, जितेश शर्मा ने 12, टिम डेविड ने नाबाद 22 रन खेले। क्रुणाल पांड्या जीरो पर आउट हुए, भुवनेश्वर कुमार शून्य के साथ नाबाद रहे।
अब आगे क्या?
CSK ने 5 बार चैंपियनशिप जीती है। 6वीं बार महेंद्र सिंह धोनी की टीम यह खिताब अपने नाम करना चाहती है। RCB के साथ हर बार खेल बिगड़ जाता है। इस बार जीत पर नजर है। CSK और RCB के बीच अब तक 34 मुकाबले खेले गए हैं लेकिन CSK को 21 मुकाबलों में जीत मिली है, RCB ने 12 मैचों में हराया है। एक मैच ड्रा रहा है।