आईपीएल 2025 के 25वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टकराएगी। यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम यानी चेपॉक में शुक्रवार (11 अप्रैल) की शाम 7:30 से शुरू होगा। लगातार 4 मुकाबला गंवाकर संघर्ष कर रही CSK को जीत की पटरी पर लौटने के लिए KKR की कड़ी चुनौती से पार पाना होगा। डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर का भी सीजन कुछ खास नहीं गुजरा है। उन्होंने भी 3 मैच हारे हैं। हालांकि चेपॉक की पिच उन्हें मेजबान टीम से ज्यादा रास आ सकती है।
धोनी बिछाएंगे स्पिन का बिसात?
केकेआर के खिलाफ मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी की चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह महेंद्र सिंह धोनी को टीम की कमान सौंपी गई है। धोनी सीएसके को 5 आईपीएल खिताब जीता चुके हैं। उन्हें स्पिनरों की मददगार पिचों पर खूब सफलता मिली है। कल चेपॉक की पिच कैसा खेलेगी, यह बड़ा सवाल है। अगर स्पिन फ्रेंडली पिच रही तो धोनी केकेआर को बांध सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ओलंपिक में क्रिकेट की एंट्री, 6 टीमों के बीच मेडल के लिए होगी भिड़ंत
CSK के घर में लगी सेंध
अपने होम ग्राउंड चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स का दबदबा रहा है। मगर पिछले दो मैचों में उन्हें यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। सीएसके को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जीत की शुरुआत अपने घर से करनी होगी। चेपॉक में उनका केकेआर के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है। सीएसके ने अपने गढ़ में केकेआर को 8 बार धूल चटाई, जबकि उन्हें 3 बार हार मिली है।
घातक साबित हो सकते हैं केकेआर के स्पिनर्स
सीएसके के पास 3 क्वालिटी स्पिनर्स हैं, तो केकेआर भी अपनी स्पिन तिकड़ी के साथ उतर सकती है। स्पेंसर जॉनसन की जगह मोईन अली को मौका मिल सकता है। लोकल ब्वॉय वरुण चक्रवर्ती फॉर्म में वापसी करना चाहेंगे। सुनील नारायण का जादू भी चेपॉक में चल सकता है। केकेआर का मिडिल ऑर्डर स्पिन के सामने काफी मजबूत नजर आ रहा है। अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह स्पिन के खिलाफ काफी सक्षम बल्लेबाज माने जाते हैं।
यह भी पढ़ें: जितेश शर्मा कैसे कर रहे हैं विस्फोटक बैटिंग? राज से खुद उठाया पर्दा
CSK vs KKR हेड टू हेड रिकॉर्ड
- मैच खेले: 30
- CSK जीती: 19
- KKR जीती: 10
- बेनतीजा: 1
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
CSK - रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, आंद्रे सिद्धार्थ/दीपक हुड्डा, शिवम दुबे, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, खलील अहमद, मुकेश चौधरी
इम्पैक्ट प्लेयर - मथीशा पथिराना
KKR - क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मोईन अली, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
इम्पैक्ट प्लेयर - वैभव अरोड़ा