आईपीएल 2025 के महामुकाबले की घड़ी आ गई है। आज (शुक्रवार) सीजन के आठवें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आमने-सामने है। दोनों टीमें की टक्कर चेपॉक में होने वाली है, जहां आरसीबी 2008 के बाद से सीएसके से नहीं जीत पाई है। चेपॉक को सीएसके का अभेद्द किला माना जाता है। आरसीबी ने इस मैदान पर सीएसके से कुल 9 मुकाबले हैं, जिसमें उसे 8 बार मुंह की खानी पड़ी है।
आरसीबी से बदला लेगी सीएसके?
पिछले सीजन आरसीबी ने सीएसके को हराकर प्लेऑफ की रेस में पीछे छोड़ दिया था। मुकाबले के बाद एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के अंदर और बाहर काफी टेंशन वाला माहौल रहा। आरसीबी के प्लेयर्स जीत की खुशी में सीएसके की टीम से हाथ मिलाने देरी से आए, जिससे महेंद्र सिंह नाराज होकर चले गए थे। वहीं आरसीबी के सपोर्टर्स ने सीएसके फैंस को टारगेट किया था। ये सब चीजें ऋतुराज गायकवाड़ ब्रिगेड के जहन में जरूर ताजा होगी और वे बदला लेने के लिए बेताब होंगे।
यह भी पढ़ें: चेपॉक में कैसे अपनी लाज बचाएगी RCB? CSK के दिग्गज ने बताया प्लान
सीएसके की स्पिन तिकड़ी के सामने टिकेगी आरसीबी?
चेपॉक की पिच हमेशा से स्पिनर्स के लिए मददगार साबित होती आई है। इस बार भी यहां टर्न देखने को मिला है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ सीएसके अपनी स्पिन तिकड़ी रवींद्र जडेजा, आर अश्विन और नूर अहमद के साथ उतरी थी। नूर ने 4 विकेट झटके थे, जबकि अश्विन को एक सफलता मिली। जडेजा भले ही खाली हाथ रहे लेकिन उन्होंने मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों को बांधे रखा था। इन तीनों क्वालिटी स्पिनरों के सामने आरसीबी काफी मुश्किलें आने वाली हैं। आरसीबी के बल्लेबाज सीएसके के स्पिनर्स का कैसे सामना करते हैं, यह डिसाइडिंग फैक्टर होगा। माना जा रहा है कि इस सीजन आरसीबी का यह सबसे कठिन टेस्ट है।
रजत पाटीदार लगाएंगे नैया पार?
आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार से इस मुकाबले में सबसे ज्यादा उम्मीदें होंगी। पाटीदार का स्पिन के खिलाफ बेहतरीन रिकॉर्ड है। फिरकीबाजों से निपटने की उनकी काबिलियत सबसे अलहदा है। पाटीदार न सिर्फ स्पिन को न्यूट्रलाइज करते हैं, बल्कि आसानी से बड़े हिट्स लगाते हैं। वह नूर अहमद के खतरे को कम करने में कामयाब हो जाते हैं तो आरसीबी के बाकी बल्लेबाजों के लिए आसानी होगी। अगर पाटीदार सस्ते में आउट हो जाते हैं सीएसके मुकाबले पर शिकंजा कसने में देरी नहीं लगाएगी।
यह भी पढ़ें: अंपायर से हो गई चूक? हर्षल पटेल के कैच पर उठे सवाल
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI:
सीएसके - रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, शिवम दुबे, सैम करन, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), आर अश्विन, नाथन एलिस, नूर अहमद
इम्पैक्ट प्लेयर - खलील अहमद
आरसीबी - विराट कोहली, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल
इम्पैक्ट प्लेयर - देवदत्त पडिक्कल/सुयश शर्मा/स्वप्निल सिंह