logo

ट्रेंडिंग:

SRH या CSK, प्लेऑफ की रेस से पहले कौन होगा बाहर? कल होगा फैसला!

आईपीएल 2025 में शुक्रवार को पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे की दो टीमों CSK और SRH के बीच टक्कर होगी। इस मुकाबले के बाद एक टीम का प्लेऑफ से बाहर होना तय हो जाएगा।

CSK IPL 2025

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम। (Photo Credit: IPL/X)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन के मैच नंबर 42 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगी। यह मुकाबला शुक्रवार (25 अप्रैल) को शाम 7:30 बजे से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम यानी चेपॉक में खेला जाएगा। पॉइंट्स टेबल में ये दोनों टीमें सबसे नीचे लगी हुई हैं।  

 

SRH और CSK को अब तक 8 मैचों में दो ही जीत मिले हैं। ऑरेंज आर्मी नेट रन रेट के आधार पर CSK से एक पायदान ऊपर 9वें नंबर पर है। दोनों टीमों के लिए अब करो या मरो वाली स्थिति है। शुक्रवार को जीत दर्ज करने वाली टीम प्लेऑफ की रेस में बरकरार रहेगी, जबकि हारने पर आगे बढ़ने की संभावना समाप्त हो जाएगी। ऐसे में CSK vs SRH  मुकाबले में जोरदार घमासान देखने को मिल सकता है।

 

यह भी पढ़ें: पहलगाम अटैक का असर, भारत में नहीं होगी PSL की स्ट्रीमिंग

SRH की बल्लेबाजी रही फ्लॉप

 

सनराइजर्स हैदराबाद की बैटिंग मौजूदा सीजन में बुरी तरह से फ्लॉप हुई है। एक या दो मौकों को छोड़ दें तो उन्होंने ज्यादातर मुकाबले पावरप्ले में ही गंवा दिए हैं। गेंदबाजी उनकी कमजोरी तो है ही। दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स की बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही अच्छी नहीं रही है। बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर नूर अहमद और तेज गेंदबाज खलील अहमद ही अब तक प्रभाव डालने में सफल रहे हैं। 

 

रिप्लेसमेंट के रूप में CSK से जुड़े साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को SRH के खिलाफ प्लेइंग-XI में शामिल किया जा सकता है। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में हार के बाद संकेत दिए हैं कि CSK अब युवाओं को आजमाएगी। आंद्रे सिद्धार्थ और वंशी बेदी में से किसी एक को आईपीएल डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। देखना दिलचस्प होगा कि चेपॉक में दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को उतारा जाता है या नहीं।

 

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में खराब रही फील्डिंग, CSK ने छोड़े सबसे ज्यादा कैच

 

IPL में SRH vs CSK हेड टू हेड रिकॉर्ड:

  • मैच खेले - 21
  • CSK जीती - 15
  • SRH जीती - 6

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

 

सनराइजर्स हैदराबाद - ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), वियान मुल्डर, हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी 

 

इम्पैक्ट प्लेयर - अभिनव मनोहर

 

चेन्नई सुपर किंग्स - रचिन रवींद्र, शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, वंश बेदी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद

 

इम्पैक्ट प्लेयर - आर अश्विन/मथीशा पथिराना/नाथन एलिस

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap