आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। रविवार (30 मार्च) को विशाखपट्टनम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने SRH को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी की बदौलत DC ने SRH को 163 रन पर समेट दिया था। इसके बाद 16 ओवर में ही जीत हासिल कर ली।
स्टार्क के सामने नहीं टिक पाए SRH के बल्लेबाज
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही। SRH ने पावरप्ले के अंदर टॉप-4 बल्लेबाजों को गंवा दिया। अभिषेक शर्मा (1) रन आउट होकर पहले विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। इसके बाद मिचेल स्टार्क ने अपनी 7 गेंदों के अंदर ईशान किशन (1), नीतीश कुमार रेड्डी (0) और ट्रेविस हेड (22) को चलता कर SRH को थर्रा दिया।
अनिकेत वर्मा और हेनरिक क्लासेन ने यहां से अर्धशतकीय साझेदारी कर 10 ओवर के अंदर स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। जब लग रहा था कि खराब शुरुआत से उबरकर SRH बड़ा स्कोर खड़ा कर लेगी, तभी क्लासेन (32) को मोहित शर्मा ने विपराज निगम के हाथों लपकवा दिया। अगले ओवर में कुलदीप यादव ने अभिनव मनोहर (4) को पवेलियन भेजा। अनिकेत वर्मा एक छोर पर टिके हुए थे और उन्होंने 34 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की।
यह भी पढ़ें: 5 साल पहले खेला इकलौता टी20 मैच, अब SRH ने कराया IPL डेब्यू
अनिकेत ने 15वां ओवर लेकर आए DC के कप्तान अक्षर पटेल की पहली तीन गेंदों पर 16 रन बटोरे। इस अनकैप्ड भारतीय बल्लेबाज ने पहले चौका लगाया और फिर लगातार दो छक्के जड़े। अनिकेत वर्मा ने अगले ओवर में कुलदीप को भी छक्का लगाया लेकिन इसके बाद वह एक और बड़े शॉट के प्रयास में बाउंड्री लाइन पर लपक लिए गए। उन्होंने 41 गेंद में 74 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। स्टार्क ने 19वें ओवर में दो विकेट लेकर SRH की पारी खत्म की और अपना पंजा पूरा किया। उन्होंने 3.4 ओवर में 35 रन देकर 5 विकेट झटके। कुलदीप यादव के खाते में 3 विकेट रहे।
डुप्लेसी ने जड़ा अर्धशतक
अपेक्षाकृत छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए जेक फ्रेजर-मैकगर्क और फाफ डुप्लेसी की सलामी जोड़ी ने 9 ओवर में 81 रन की साझेदारी की। डुप्लेसी ने इस बीच 26 गेंद में अपना पचासा पूरा किया। हालांकि इसके बाद वह अगली ही गेंद पर IPL डेब्यू कर रहे जीशान अंसारी का शिकार बने। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 3 छक्के जड़े। खराब फॉर्म से जूझ रहे फ्रेजर-मैकगर्क ने जीशान को लगातार दो चौके और फिर छक्का लगाया। हालांकि वह अगली गेंद पर जीशान को रिटर्न कैच देकर चलते बने। केएल राहुल ने 5 गेंद में 15 रन बनाए। उन्हें भी जीशान ने पवेलियन भेजा।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 के बीच आई बड़ी खबर, ऑस्ट्रेलिया से टकराएगी टीम इंडिया
115 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद अभिषेक पोरेल और ट्रिस्टन स्टब्स ने दिल्ली कैपिटल्स को और कोई नुकसान नहीं होने दिया और आसानी से लक्ष्य तक पहुंचा दिया। अभिषेक पोरेल ने छक्के से मैच फिनिश किया। उन्होंने 18 गेंद में नाबाद 34 रन बनाए। स्टब्स ने 14 गेंद में नाबाद 21 रन की पारी खेली।