इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के फाइनल में टॉस का सिक्का पंजाब किंग्स (PBKS) के पक्ष में गिरा है। PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) खिताबी जंग में पहले बैटिंग करती नजर आएगी। दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं है।
RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे। पिच हार्ड लग रही है लेकिन बैटिंग के लिए अच्छी है। हम एक अच्छा टोटल खड़ा करना चाहेंगे। आरसीबी को बिग हिटर टिम डेविड के बिना उतरना पड़ा है। वह हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: अभी तो आधा काम हुआ है... श्रेयस अय्यर को खिताब से कम कुछ भी मंजूर नहीं
क्या सही साबित होगा श्रेयस का फैसला?
फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में टीमें पहले बैटिंग करना चाहती हैं क्योंकि रन चेज करना आसान नहीं रहता है। मगर PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर ने गेंदबाजी चुनी। देखना होगा उनका यह फैसला सही साबित होता है या नहीं। वैसे पंजाब किंग्स ने क्वालिफायर 2 में टारगेट का पीछा करते हुए ही मुंबई इंडियंस को हराया था।
दोनों टीमों को पहली ट्रॉफी की तलाश
PBKS और RCB 2008 से ही आईपीएल में खेल रही है लेकिन उन्होंने एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीता है। आज दोनों में से किसी एक का सपना जरूर पूरा होगा और आईपीएल को नया चैंपियन मिलेगा। पंजाब किंग्स दूसरी बार फाइनल खेल रही है। वहीं आरसीबी ने इससे पहले तीन फाइनल खेले हैं। विराट कोहली इन सभी फाइनल का हिस्सा रहे हैं। उनके लिए आरसीबी जरूर खिताब जीतना चाहेगी।
यह भी पढ़ें: पंजाब किंग्स या RCB, खिताब जंग में कौन मारेगा बाजी?
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - फिल सॉल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड
इम्पैक्ट प्लेयर लिस्ट - सुयश शर्मा, रसिख सलाम डार, मनोज भंडागे, टिम साइफर्ट, स्वप्निल सिंह,ृ
पंजाब किंग्स - प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह ओमरजई, विजयकुमार वैशाख, काइल जेमिसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
इम्पैक्ट प्लेयर लिस्ट - प्रभसिमरन सिंह, जेवियर बार्टलेट, हरप्रीत बराड़, सूर्यांश शेडगे, प्रवीण दुबे