रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन से हर दिया। आरसीबी ने 9 विकेट के नुकसान पर 191 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में PBKS 7 विकेट खोकर 184 रन ही बना सकी।
इसके साथ ही विराट कोहली और आरसीबी का 18 साल का इंतजार खत्म हो गया है। आरसीबी पहली बार आईपीएल चैंपियन बनी है। वह इससे पहले तीन बार (2009, 2011, 2016) फाइनल में पहुंची थी लेकिन खिताब से चूक गई थी।
पंजाब किंग्स का सपना हुआ चकनाचूर
पंजाब किंग्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी फाइट दी लेकिन उसे लगातार अंतराल पर विकेट गंवाने का खामियाजा भुगतना पड़ा। शशांक सिंह 30 गेंद में 3 चौके और 6 छक्के की मदद से 61 रन बनाकर नाबाद रहे। हालांकि उनकी पारी के आखिरी 22 रन तब आए जब मुकाबला पंजाब किंग्स के हाथ से निकल गया था। प्रियांश आर्य (24), प्रभसिमरन सिंह (26) और जोश इंग्लिस को शुरुआत मिली थी लेकिन इनमें से कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल सका। कप्तान श्रेयस अय्यर (17) का सस्ते में आउट होना पंजाब किंग्स के पहले खिताबी सपने के टूटनी की बड़ी वजह रही। PBKS ने इससे पहले 2014 का फाइनल गंवाया था।
यह भी पढ़ें: सुपरमैन बने फिल साल्ट, IPL फाइनल में लपका गजब का कैच, VIDEO
आरसीबी के लिए क्रुणाल पंड्या ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट झटके। भुवनेश्वर कुमार ने 17वें ओवर में नेहाल वढेरा और मार्कस स्टोइनिस को चलता किया। यही से फाइनल मुकाबला आरसीबी के पक्ष में झुका। यश दयाल ने 3 ओवर में 18 रन देकर एक विकेट चटकाया। रोमारियो शेफर्ड और जोश हेजलवुड को भी एक-एक सफलता मिली। शेफर्ड ने ही श्रेयस अय्यर का बड़ा विकेट झटका।
यह भी पढ़ें: फिल सॉल्ट ने बदली RCB की तकदीर
ऐसी रही आरसीबी की बैटिंग
आरसीबी ने टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन का स्कोर खड़ा किया। इसमें टॉप-7 के सभी बल्लेबाजों का उपयोगी योगदान रहा। विराट कोहली ने 35 गेंद में 43 रन बनाए। फिल सॉल्ट ने 9 गेंद में 16 जबकि मयंक अग्रवाल ने 18 गेंद में 24 रन बटोरे। कप्तान रजत पाटीदार ने 16 गेंद में 26 रन की पारी खेली। जितेश शर्मा ने 10 गेंद में 24 और लियम लिविंगस्टोन ने 15 गेंद में 25 रन का अहम योगदान दिया। रोमारियो शेफर्ड ने 9 गेंद में 17 रन बनाए। पंजाब किंग्स की ओर से अर्शदीप सिंह और काइल जेमिसन ने 3-3 विकेट झटके।