कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए आईपीएल 2025 उतार-चढ़ाव भरा रहा है। पिछले सीजन की चैंपियन केकेआर पहले 5 में से 2 ही मैच जीत पाई थी। अगले 5 मैचों में भी उसे 2 ही जीत मिली है लेकिन उसने हारे सिर्फ 2 हैं, क्योंकि पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 26 अप्रैल को उसका मुकाबला बारिश में धुल गया था। केकेआर की टीम उस बारिश की भेंट चढ़े मुकाबले से 1 पॉइंट लेकर खुश होगी। इसके पीछे की वजह है कि केकेआर को 202 रन का टारगेट चेज करना था, जो धीमी होती ईडन गार्डंस की पिच पर मुश्किल साबित हो सकता था।
अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम 15 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ ही 111 रन के टारगेट को नहीं चेज कर पाई थी। ऐसे में बारिश के चलते पॉइंट्स बंटने पर केकेआर को ज्यादा निराशा नहीं हुई होगी। टीम ने मंगलवार (29 अप्रैल) को दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हराकर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को मजबूती दी है। वह फिलहाल 10 मैचों में 11 पॉइंट्स के साथ टेबल में सातवें स्थान पर है। उसे टॉप-4 में फिनिश करने के लिए बाकी बचे चारों मैच जीतने हैं। अगर केकेआर एक भी मैच हारती है, तो वह अधिकतम 15 पॉइंट्स तक ही पहुंच पाएगी। ऐसे में उसे दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 से बाहर हुए मैक्सवेल? श्रेयस अय्यर ने दिया बड़ा अपडेट
इस विनिंग फॉर्मूले के साथ प्लेऑफ में पहुंचेगी KKR
DC के खिलाफ केकेआर 3 स्पिनर्स के साथ उतरी थी। उस मुकाबले में केकेआर को 14 रन की जीत मिली थी, जिसमें स्पिनर्स की अहम भूमिका रही थी। सुनील नारायण ने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट लिए थे और मैच का पासा पलट दिया था। वहीं वरुण चक्रवर्ती ने शुरू में महंगे रहने के बाद अपने स्पेल के आखिरी ओवर में 2 विकेट लेकर केकेआर की जीत पक्की की थी। 204 रन के टोटल को डिफेंड करने उतरी केकेआर को पहली सफलता अनुकूल रॉय ने दिलाई थी। इस सीजन का अपना पहला मैच खेल रहे लेफ्ट आर्म स्पिनर अनुकूल ने DC को पारी की दूसरी ही गेंद पर अभिषेक पोरेल के रूप में बड़ा झटका दिया था।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 से बंध गया CSK का बोरिया बिस्तर, धोनी के साथ पहली बार हुआ ऐसा
केकेआर इस सीजन 3 स्पिनर्स के साथ 4 मैचों में उतरी है, जिसमें उसे 3 में जीत मिली है। सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती के साथ 3 मैचों में मोईन अली उतरे थे। अब अनुकूल रॉय ने वरुण और नारायण के साथ मिलकर तिकड़ी बनाई है। केकेआर को तीसरे स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज को खिलाने का अब तक फायदा नहीं मिला है। ऐसे में अगर केकेआर को अपने टाइटल डिफेंस की ओर मजबूती से बढ़ना है तो उन्हें वरुण और नारायण के साथ फिंगर स्पिनर की ओर रुख करने में कोताही नहीं बरतनी चाहिए। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 4 मैचों में स्पेंसर जॉनसन को तीसरे सीमर के रूप में उतारा है, जिसमें वह सिर्फ एक विकेट ले पाए हैं। वहीं एनरिक नॉर्खिया ने 1 मैच में 1 विकेट झटके, जबकि चेतन साकरिया कोई विकेट नहीं ले पाए थे और उन्हें 13 की इकॉनमी से रन लुटाए थे।