इंडियन प्रीमियर लीग के टूर्नामेंट में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपरजाएंट्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच को लखनऊ ने 4 रनों से जीत लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए LSG ने 238 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 234 रन बनाए।
केकेआर की तरफ से पारी की शुरुआत क्विंटन डी कॉक और सुनील नरेन ने की। डी कॉक 9 बॉल पर 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद नरेन और आजिंक्य रहाणे ने दूसरे विकेट के लिए बढ़िया साझेदारी की। टीम का दूसरा विकेट सुनील नरेन के रूप में गिरा, वह 13 वॉल पर 30 रन बनाकर आउट हुए। रहाणे ने पारी को संभालते हुए 35 बॉल पर 65 रन बनाए।
अय्यर ने 29 गेंदो पर 45 रन बनाए
वेंकटेश अय्यर ने 29 गेंदो पर 45 रन बनाए। इसके बाद मैदान पर खेलने आए रमनदीप सिंह, अंगकृष रघुवंशी और आंद्रे रसल में से कोई भी बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सके। रिंकू सिंह ने 15 बॉल पर 38 रनों की शानदार पारी खेली।
पूरन, मार्श और मारक्रम की ताबड़तोड़ पारियां
लखनऊ सुपर जाएंट्स की तरफ से आकाश दीप और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट लिए। वहीं, पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की तरफ से निकोलस पूरन ने कुल 36 गेंद पर 7 चौके और 8 छक्कों की मदद से 86 रन बना डाले। मिचेल मार्श ने 48 पर 81 रन बनाए वहीं, एडन मारक्रम सिर्फ 28 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से कुल 47 रन बना डाले। माक्रम को हर्षित राणा ने बोल्ड किया तो मिशेल मार्श आंद्रे रसल की गेंद पर रिंकू सिंह को कैच थमा बैठे।
केकेआर की ओर से हर्षित राणा ने 2 विकेट तो लिए लेकिन वही सबसे ज्यादा महंगे भी साबित हुए। हर्षित राणा ने कुल 4 ओवर में 51 रन दिए। वहीं, आंद्रे रसल ने 2 ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट लिया।