logo

ट्रेंडिंग:

मोहम्मद सिराज आज लगाएंगे 'शतक'? जहीर-बुमराह के क्लब में मिलेगी एंट्री

गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आईपीएल में 100 विकेट पूरे करने से दो कदम दूर हैं। सिराज आज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इतिहास रच सकते हैं।

Mohammed Siraj IPL 2025

मोहम्मद सिराज। (Photo Credit: IPL/X)

आईपीएल 2025 के मैच नंबर 19 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटंस (GT) की भिड़ंत होगी। यह मुकाबला आज (6 अप्रैल) शाम 7:30 बजे से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं। सिराज आईपीएल में 100 विकेट लेने वाले 11वें भारतीय तेज गेंदबाज बनने से महज दो कदम दूर हैं।

 

जहीर-बुमराह के क्लब में मिलेगी एंट्री

 

आईपीएल 2025 के पहले मैच में 50 रन से ज्यादा लुटाने के बाद मोहम्मद सिराज ने धांसू वापसी की है। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 2 विकेट झटकने के बाद अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को घुटनों पर ला दिया था। सिराज ने आरसीबी के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। उन्हें प्लेयर ऑफ द के अवॉर्ड से नवाजा गया था। अगर सिराज आज इसी फॉर्म को बरकरार रखते हैं और 2 विकेट हासिल करते हैं तो वह आईपीएल में 100 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाजों के क्लब में एंट्री लेंगे ही, साथ ही वह जहीर खान जैसे दिग्गज की बराबरी कर लेंगे। जहीर ने अपने आईपीएल करियर में 105 मैचों में 100 विकेट झटके थे।

 

यह भी पढ़ें: SRH के लिए दोधारी तलवार साबित हो रहा है अति आक्रामक रवैया, आंकड़े गवाह

 

IPL में 100 विकेट लेने वाले भारतीय पेसर

  • भुवनेश्वर कुमार - 183 विकेट (178 मैच)
  • जसप्रीत बुमराह - 165 विकेट (133 मैच)
  • उमेश यादव - 144 विकेट (148 मैच)
  • संदीप शर्मा - 141 विकेट (131 मैच)
  • हर्षल पटेल - 139 विकेट (110 मैच)
  • मोहित शर्मा - 133 विकेट (115 मैच)
  • मोहम्मद शमी - 130 विकेट (114 मैच)
  • आशीष नेहरा - 106 विकेट (88 मैच)
  • विनय कुमार - 105 विकेट (105 मैच)
  • जहीर खान - 102 विकेट (100 मैच)
  • जयदेव उनादकट - 99 विकेट (105 मैच)
  • मोहम्मद सिराज - 98 विकेट (96 मैच)

 

यह भी पढ़ें: ऑक्शन में रहे अनसोल्ड, तकदीर मुस्कराई तो IPL में छा गए ये धुरंधर

 

सिराज का आईपीएल करियर

 

मोहम्मद सिराज ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2017 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए की थी। उन्होंने उस सीजन 6 मैचों में 10 विकेट हासिल किए थे। हालांकि उनकी इकॉनमी 9.21 की रही थी। SRH ने उन्हें आगामी सीजन के लिए रिटेन नहीं किया। आईपीएल 2018 के ऑक्शन में सिराज को आरसीबी ने 2.6 करोड़ रुपए में खरीदा। सिराज 7 सीजन तक आरसीबी के लिए खेले। इस दौरान उन्होंने 87 मैचों में 73 विकेट चटकाए। सिराज को मौजूदा सीजन से पहले आरसीबी ने रिलीज कर दिया था। मेगा ऑक्शन में उन्हें गुजरात टाइटंस ने 12.5 करोड़ रुपए की भारी भरकम बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap