लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। आईपीएल 2025 के लिए तेज गेंदबाज मयंक यादव टीम से जुड़ गए हैं। LSG ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर कर मयंक की वापसी की जानकारी दी है। पिछले सीजन अपनी तूफानी गति से तहलका मचाने वाले इस 22 साल के तेज गेंदबाज के आने से LSG को मजबूती मिलेगी। टीम फिलहाल 7 मैचों में 4 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है।
मयंक इस दिन खेल सकते हैं मैच
मयंक यादव को टी20I डेब्यू के बाद पीठ में चोट लग गई थी। वह BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब कर रहे थे। मयंक वापसी के बेहद करीब थे, तभी उन्हें पैर के अंगूठे में चोट लग गई, जिसके चलते उन्हें कुछ हफ्तों के लिए और बाहर रहना पड़ा। अब वह पूरी तरह से फिट होकर लौट आए हैं। मयंक शनिवार (19 अप्रैल) को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर में होने वाले मुकाबले में LSG की प्लेइंग-XI में शामिल किए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 111 रन बनाकर भी जीत गई PBKS, केकेआर को 16 रन से हराया
लखनऊ सुपर जायंट्स को आईपीएल 2025 के शुरुआती मुकाबलों में अपने तेज गेंदबाजों की चोट से जूझना पड़ा था। मोहसिन खान इंजरी के चलते पूरे सीजन से बाहर हो गए। उनकी जगह फ्रेंचाइजी ने शार्दुल ठाकुर को अपने साथ जोड़ा। वहीं आवेश खान और आकाशदीप भी अलग-अलग चोटों से उबर रहे थे। आवेश और आकशदीप ने अब तक क्रमश: 5 और 3 मैच खेले हैं। मंयक यादव की वापसी से LSG का पेस अटैक कम्पलीट हो गया है।
LSG ने 11 करोड़ में किया था रिटेन
मयंक यादव ने LSG के लिए पिछले आईपीएल सीजन में 4 मैच खेले थे। इस दौरान उन्होंने 7 विकेट झटके। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले LSG ने 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया था, जिसमें मयंक यादव भी शामिल थे। फ्रेंचाइजी ने मयंक को 11 करोड़ रुपए में अपने साथ बरकरार रखा था।
यह भी पढ़ें: डगआउट में बैठे-बैठे रोहित शर्मा ने मैच कैसे पलट दिया? जान लीजिए