logo

ट्रेंडिंग:

प्रभसिमरन सिंह का कोहराम, डेविड मिलर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा

पंजाब किंग्स के ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 91 रन की पारी खेली। प्रभसिमरन भले ही अपने दूसरे आईपीएल शतक से चूक गए लेकिन उन्होंने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।

Prabhsimran Singh IPL 2025

LSG के खिलाफ अपनी 91 पारी के दौरान शॉट खेलते प्रभसिमरन सिंह। (Photo Credit: IPL/X)

प्रभसिमरन सिंह आईपीएल 2025 में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। 24 साल के इस अनकैप्ड भारतीय बल्लेबाज ने मौजूदा सीजन में 400 रन पूरे कर लिए हैं। प्रभसिमरन ने 4 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ 91 रन की विस्फोटक पारी खेलकर पंजाब किंग्स (PBKS) को 236 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाया। वह अपने दूसरे आईपीएल शतक की ओर तेजी से बढ़ रहे थे लेकिन दिग्वेश राठी ने उन्हें आउट कर दिया। प्रभसिमरन ने अपनी पारी में 6 चौके 7 छक्के लगाए।

 

गेल-राहुल की बराबरी की

 

प्रभमसिरन ने LSG के खिलाफ धमाल मचाने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अर्धशतकीय पारियां खेली थीं। वह पंजाब किंग्स के लिए लगातार 3 अर्धशतक जड़ने वाले तीसरे ओपनर बने। केएल राहुल और क्रिस गेल ने आईपीएल 2018 में यह कारनामा किया था। राहुल ने 2019 और 2020 सीजन में भी लगातार तीन फिफ्टी ठोके थे। पंजाब किंग्स के किसी ओपनर ने लगातार 4 अर्धशतक नहीं लगाए हैं। प्रभसिमरन के पास इस रिकॉर्ड को बनाने का सुनहरा मौका है।

 

यह भी पढ़ें: रियान पराग ने रच दिया इतिहास, 6 गेंद में उड़ाए 6 छक्के

 

डेविड मिलर का रिकॉर्ड तोड़ा

 

प्रभसिमरन 25 साल के होने से पहले पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर करने के मामले में डेविड मिलर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मिलर ने 7 बार 50 आंकड़ा पार किया था। वहीं प्रभसिमरन के नाम 8 फिफ्टी प्लस स्कोर हो गए हैं। उन्होंने पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए 2019 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था। प्रभसिमरन PBKS के लिए अब तक 45 मैचों में 1193 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 7 अर्धशतक निकले हैं। 

 

यह भी पढ़ें: मैक्सेवल के रिप्लेसमेंट का ऐलान, PBKS में मिचेल ओवन की एंट्री

 

25 साल के होने से पहले PBKS के लिए सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर:

  • प्रभसिमरन सिंह - 8*
  • डेविड मिलर - 7
  • शॉन मार्श - 6

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap