भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट के दौरान बुमराह की पीठ की चोट फिर से उभर आई थी। उन्हें मैच के बीच स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया। स्कैन से पता चला कि बुमराह की चोट गंभीर नहीं है लेकिन उन्हें आराम की सलाह दी गई। बुमराह हाल ही में समाप्त हुई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नहीं खेल पाए थे। उनके आईपीएल 2025 के शुरुआती मैचों में भी खेलने पर संशय है।
बुमराह फिलहाल बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब कर रहे हैं। इस बीच न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड ने बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया है। राजस्थान रॉयल्स के बॉलिंग कोच बॉन्ड ने कहा कि बुमराह के वर्कलोड को सावधानी से मैनेज करने की जरूरत है। शेन बॉन्ड के मुताबिक अगर बुमराह को फिर से पीठ में चोट लगती है तो उनका करियर खत्म हो सकता है।
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का बॉयकॉट शुरू! इस देश ने रद्द की सीरीज
ऐसे लंबे समय तक खेल सकते हैं बुमराह
जसप्रीत बुमराह की मार्च 2023 में पीठ की सर्जरी हुई थी। बॉन्ड ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए कहा कि बुमराह को फिर से उसी जगह पर चोट लगती है तो सर्जरी करवाना मुश्किल है। शेन बॉन्ड का करियर भी पीठ की समस्याओं के कारण समय से पहले ही खत्म हो गया था। बॉन्ड की 29 साल की उम्र में पीठ की सर्जरी हुई थी। बुमराह को भी इसी उम्र में सर्जरी से गुजरान पड़ा। ऐसे में बॉन्ड इस खतरे को बखूबी समझते हैं कि सर्जरी वाली जगह पर दोबारा लगने वाली चोट कितनी खतरनाक साबित हो सकती है।
बॉन्ड का मानना है कि बुमराह को लगातार दो टेस्ट के बाद आराम देना चाहिए। उन्होंने कहा, 'अगर आप मुझसे पूछें तो मैं बुमराह को लगातार तीन टेस्ट मैच खेलते नहीं देखना चाहूंगा। मैं चाहूंगा कि उसे लगातार दो टेस्ट मैच के बाद एक मैच में रेस्ट दिया जाए। अगर वह आईपीएल के बाद टेस्ट मैच खेलते हैं तब तो उनके वर्कलोड का और भी ध्यान रखना होगा।'
यह भी पढ़ें: टीम को जिताने पर भी नहीं मिली पहचान, श्रेयस अय्यर का छलका दर्द
बॉन्ड ने बताया कि टी20 से सीधे टेस्ट मैच खेलने पर तेज गेंदबाज के शरीर को मुश्किलें आती हैं। 50 ओवर फॉर्मेट से टेस्ट मैच पर शिफ्ट होने की स्थिति में शरीर काफी हद तक तैयार होता है। आईपीएल के तुरंत बाद भारतीय टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। बॉन्ड ने कहा कि आगे के व्यस्त शेड्यूल को देखते हुए बुमराह के वर्कलोड को अच्छे से मैनेज करने की जरूरत है।