इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 फिर से 17 मई से शुरू होने जा रहा है। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते 7 मई को इसे सस्पेंड कर दिया गया था। दोनों देशों के बीच सीजफायर के ऐलान के बाद BCCI ने नया शेड्यूल जारी किया है। आईपीएल 2025 का फाइनल अब 25 मई के बजाय 3 जून को खेला जाएगा। टूर्नामेंट के स्थगित होने के कारण ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी अपने घर लौट गए हैं, जिनमें से कई प्लेयर्स का आना तय नहीं है।
कुछ खिलाड़ी अपनी नेशनल ड्यूटी के चलते आईपीएल के लिए भारत नहीं आ रहे हैं, वहीं कुछ सुरक्षा कारणों से आना-कानी कर रहे हैं। इंग्लैंड के ऑलराउंडर जेमी ओवरटन के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल 2025 से अपना नाम वापस ले लिया है। मैकगर्क दिल्ली कैपिटल्स (DC) का हिस्सा थे। DC ने उनकी जगह बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 6 करोड़ रुपए में साइन किया है।
यह भी पढ़ें: ILT20 को मिला नया विंडो, अब दिसंबर-जनवरी में खेला जाएगा टूर्नामेंट
IPL ने बदला रिप्लेसमेंट नियम
आईपीएल के नियमों के अनुसार, अगर कोई खिलाड़ी बीमारी या चोट के कारण पूरे सीजन बाहर हो जाता है तो उसे रिप्लेस करने के लिए खास नियम है। टीमों को अपने 12वें मैच से पहले रिप्लेसमेंट प्लेयर का ऐलान करना होगा। मगर इस बार आईपीएल ने नियमों में बदलाव किया है। मौजूदा सीजन के बचे हुए मैचों के लिए टेम्पररी रिप्लेसमेंट की अनुमति दी गई है।
हालांकि टेम्पररी रिप्लेसमेंट के तौर पर आए खिलाड़ी रिटेंशन के लिए एलिजिबल नहीं होंगे। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि टीमों को वैलिड कारण से नहीं बल्कि आईपीएल सस्पेंड होने के चलते रिप्लेसमेंट साइन करने की इजाजत दी गई है। टेम्पररी रिप्लेसमेंट वाले खिलाड़ियों को अगला सीजन खेलने के लिए आईपीएल 2026 के ऑक्शन में रजिस्टर कराना होगा।
यह भी पढ़ें: 'बुमराह भरोसे टीम,' रोहित-विराट के संन्यास पर खफा हो गए अश्विन
रिटेन नहीं होंगे मुस्तफिजुर
आईपीएल के नए रिप्लेसमेंट नियम के अनुसार, मुस्तफिजुर रहमान को बीच सीजन में एंट्री तो मिल गई है लेकिन वह अगले साल के लिए रिटेन नहीं हो पाएंगे। मुस्तफिजुर सिर्फ मौजूदा सीजन के बचे हुए मैचों के लिए DC के साथ जुड़े हैं।
आईपीएल ने यह स्पष्ट किया है कि लीग सस्पेंड होने से पहले जिन रिप्लेसमेंट्स को मंजूरी दी गई थी, वे अगले सीजन के लिए रिटेन किए जा सकते हैं। बता दें कि आईपीएल 2025 सस्पेंड होने से दो दिन पहले सेदिकुल्लाह अटल (DC), मयंक अग्रवाल (RCB), लुआन-ड्रे प्रीटोरियस और नांद्रे बर्गर (दोनों राजस्थान रॉयल्स) को साइन किया गया था।