logo

बॉलर महंगे या बल्लेबाज? IPL की नीलामी में किसकी कीमत ज्यादा

आईपीएल नीलामी 2025 के लिए सभी टीमों ने खिलाड़ियों के ऊपर 639.15 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इसमें सबसे ज्यादा गेंदबाजों पर बोली लगाई गई है।

ipl 2025 expanshive player

प्रतीकात्मक तस्वीर। Source- BCCI

पिछले कई आईपीएल सीजन में विदेशी खिलाड़ियों का नीलामी में दबदबा रहा था लेकिन इस बार के IPL 2025 के ऑक्शन में ऐसा नहीं हुआ। आईपीएल खिलाड़ियों की नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले शीर्ष पांच खिलाड़ी भारतीय हैं, जिन्हें 18 करोड़ रुपये से अधिक कीमत में खरीदा गया है। 

 

फटाफट क्रिकेट के इस फॉर्मेट में इस बार बहुत कुछ बदला नजर आ रहा है। जहां विदेशी खिलाड़ियों पर पैसे खर्च करने में कंजूसी की गई है तो वहीं भारतीय खिलाड़ियों पर दिल खोल कर पैसा खर्चा किया गया है। दूसरी तरफ आईपीएल के इस सीजन में टीम्स ने बल्लेबाजों को खरीदने में कम पैसे खर्च किए, जबकि गेंदबाजों पर पैसों की बारिश हुई है। 

युवराज सिंह के नाम था रिकॉर्ड

इस बार की नीलामी से पहले आईपीएल ऑक्शन में सबसे ज्यादा कीमत पाने वाले भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह थे। साल 2015 में युवराज को दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) से 16 करोड़ रुपये में खरीदा था। यह तब तक आईपीएल नीलामी में किसी भी खिलाड़ी के लिए दी गई सबसे अधिक कीमत थी। 

अर्शदीप सिंह सबसे महंगे बॉलर

मगर, अर्शदीप सिंह ने आईपीएल नीलामी 2025 में युवराज का रिकॉर्ड तोड़ दिया, उन्हें पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज का रिकॉर्ड अगले दस मिनट में ही बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने तोड़ दिया, पंजाब ने उन्हें 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा। लेकिन एलएसजी ने ऋषभ पंत की 27 करोड़ रुपये की बोली लगाकर उन्हें आईपीएल नीलामी में अब तक का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया। इससे पहले 2024 के आईपीएल में केकेआर ने ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क के 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। 

खिलाड़ियों के ऊपर 639.15 करोड़ की बारिश

वहीं, आईपीएल नीलामी 2025 के लिए सभी टीमों ने खिलाड़ियों के ऊपर 639.15 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इसमें सबसे ज्यादा गेंदबाजों पर बोली लगाई गई है। फ्रेंचाइजियों ने बॉलरों पर 284.05 करोड़, बैट्समैंन पर 117.05 करोड़, ऑलराउंडरों पर 160.3 करोड़ और विकेटकीपरों पर सबसे कम 77.75 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। 

120 भारतीय खिलाड़ियों पर लगी बोली

नीलामी में शामिल तीन टीमों केकेआर, पीबीकेएस और डीसी ने सबसे ज्यादा 103 बोलियां लगाईं। इसमें अर्शदीप सिंह को सबसे ज्यादा फ्रौंचाइजी से बोलियां मिलीं, उनके लिए सात टीमों सीएसके, डीसी, जीटी, आरसीबी, आरआर, पीबीकेएस और एसआरएच ने बोली लगाई।

 

इस नीलामी में दस फ्रेंचाइजियों ने 120 भारतीय खिलाड़ियों पर 383.4 करोड़ रुपये खर्च किए। इसमें 21 खिलाड़ियों को 10 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा की कीमत मिली, जिनमें से 12 भारतीय हैं।  

किस देश के कितने खिलाड़ी?

फ्रैंचाइजी ने बड़ी बोली लगाते हुए 71 गेंदबाजों के ऊपर 284.05 करोड़ रुपये खर्च किए, जबकि 32 बल्लेबाजों पर 117.05 करोड़ रुपये ही खर्च हुए। फ्रेंचाइजी ने 60 ऑलराउंडर खिलाड़ियों को 160.3 करोड़ रुपये में खरीदा।

 

इस बार के आईपीएल में 120 भारती खिलाड़ी खेलेंगे, जिनपर 383.4 करोड़ रुपये खर्त किए गए हैं। दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के 14 खिलाड़ियों पर 47.5 करोड़, आस्ट्रेलिया के 13 खिलाड़ियों पर 6607 कोरोड़, इंग्लैंड के 12, न्यूजीलैंड 7, अफ्गानिस्तान और श्रीलंका के 6 और वेस्टइंडीज के 4 खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं।

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap