भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह काफी समय से चोट लगने की वजह से क्रिकेट से दूर हैं। इस वजह से वह चैंपियंस ट्रॉफी में भी नही नजर आए और न ही मुंबई इंडियंस की तरफ से आईपीएल में खेल रहे हैं। बुमराह को जनवरी, 2025 में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे दिन पीठ में चोट लगी थी। तब से लेकर अभी तक किसी भी मैच में बुमराह नहीं खेल पाए हैं। दरअसल, डॉक्टर्स की टीम ने अप्रैल के पहले हफ्ते तक बुमराह के ठीक होने की संभावना जताई थी लेकिन अब इसकी उम्मीद बहुत कम है।
फैंस को अपने पसंदीदा गेंदबाज को फिर से ऐक्शन में देखने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। इसकी वजह यह है कि बुमराह की चोट को जितना गंभीर समझा गया था, वह चोट उससे कहीं ज्यादा गंभीर है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम किसी भी तरीके की जल्लदबाजी नहीं दिखाना चाहती क्योंकि उन्हें डर है कि कहीं मैदान पर वापसी के बाद बुमराह की दिक्कतें दोबारा बढ़ न जाएं।
यह भी पढ़ें: आईपीएल 2025 में चाइनामैन गेंदबाजों का चला जादू, कभी नहीं रहे खाली हाथ
क्या प्रैक्टिस शुरू कर चुके हैं बुमराह?
बुमराह फिलहाल तो मैदान में खेलने की स्थिति में नहीं हैं। हालांकि, अच्छी खबर यह है कि बुमराह ने नेट पर गेंदबाजी शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुमराह नेट पर पूरी ताकत और क्षमता के साथ गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं। फिलहाल,सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में बीसीसीआई की मेडिकल टीम बहुत सावधानी से उनकी निगरानी कर रही है। टीम उनकी क्रिकेट के मैदान पर वापसी को लेकर किसी भी तरह की जल्दबाजी में नहीं है।
यह भी पढ़ें: CSK की तकदीर बदल देगा यह 18 साल का खिलाड़ी, बस मौके का है इंतजार!
जल्दबाजी में हो जाएंगे स्ट्रेस फ्रैक्चर के शिकार
मेडिकल टीम का मानना है कि अगर जल्दबाजी हुई तो बुमराह स्ट्रेस फ्रैक्चर का शिकार हो सकते हैं। दरअसल, हड्डी में बहुत ही मामूली क्रैक होने को स्ट्रेस फ्रैक्चर बोलते हैं जो आम तौर पर लगातार दौड़ने, ऊपर-नीचे कूदने की वजह से होता है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम पूरी तरह आश्वस्त हो जाना चाहती है कि बुमराह 100 प्रतिशत फिट हैं और चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया ने एक सूत्र के हवाले से लिखा है, 'बुमराह की चोट थोड़ी ज्यादा गंभीर है। मेडिकल टीम यह सुनिश्चित करना चाहती है कि वह स्ट्रेस फ्रैक्चर का शिकार न हों। बुमराह खुद भी बहुत सावधान हैं। वह सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में गेंदबाजी कर रहे हैं लेकिन पूरी क्षमता से गेंदबाजी में अभी और समय लग सकता है। इसके लिए कोई निश्चित समयसीमा तय नहीं हुई है लेकिन उम्मीद है कि वह अप्रैल के मध्य तक वापसी कर सकते हैं।'
इसका मतलब यह हुआ कि मुंबई इंडियंस के फैन्स को जसप्रीत बुमराह को देखने के लिए अभी कुछ और मैच का इंतजार करना पड़ सकता है। मुंबई इंडियंस ने अभी तक इस सीजन में कुल 3 मैच खेले हैं और सिर्फ एक ही मैच में उसे जीत मिली है। शुरुआती दो मैचों में मुंबई इंडियंस का हार का सामना करना पड़ा था।