ब्रिस्बेन के गाबा में जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्ऱॉफी (BGT) के तीसरे टेस्ट मैच के बीच ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट के कारण इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। चौथे दिन (मंगलवार) का खेल शुरू शुरू होने से पहले वार्म के दौरान उन्हें दाहिनी पिंडली में चोट लग गई थी। हालांकि हेजलवुड दिन के खेल के पहले घंटे में फील्ड पर नजर आए। उन्होंने एक ओवर गेंदबाजी भी की लेकिन सहज नहीं लगे। ड्रिंक्स के बाद उन्होंने मैदान छोड़ दिया। 33 साल के इस गेंदबाज को स्कैन्स के लिए अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद रिपोर्ट में पता चला कि उनकी चोट गंभीर है और वह गाबा टेस्ट में गेंदबाजी नहीं कर सकते। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने अपने बयान में कहा कि वह पूरी सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं।
पैट कमिंस एंड कंपनी को तगड़ झटका
जोश हेजलवुड के गाबा टेस्ट से बाहर होने से ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका लगा है। कंगारू टीम मुकाबले में ड्राइविंग सीट पर है। एक बॉलर कम हो जाने से पैट कमिंस एंड कंपनी को गाबा टेस्ट अपने नाम करने में मुश्किल होगी। हेजलुवड की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे सीमर के रूप में मिचेल मार्श का इस्तेमाल कर सकती है। लेकिन उन्हें सावधानी बरतनी होगी, क्योंकि पर्थ टेस्ट के बाद मार्श की फिटनेस पर संशय बना हुआ था। मार्नस लाबुशेन को भी सीम गेंदबाज के तौर पर आजामाया जा सकता है।
चोट के कारण दूसरे टेस्ट से भी हुए थे बाहर
जोश हेजलवुड ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में कमाल की गेंदबाजी की थी। उन्होंने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में एक विकेट चटकाया था। हालांकि उनकी इस मेहनत पर पानी फिर गया था, क्योंकि टीम इंडिया ने पर्थ में 295 रन की बड़ी जीत दर्ज की थी। एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में हेजलवुड नहीं खेले थे। लो ग्रेड लेफ्ट साइड इंजरी के कारण उन्हें यह मुकाबला मिस करना पड़ा। उनकी जगह एडिलेड में स्कॉट बोलैंड खेले थे, जिन्होंने लय दिखाई थी। गाबा में हेजलवुड की वापसी के कारण बोलैंड को प्लेइंग-XI से बाहर जाना पड़ा था।
मेलबर्न और सिडनी में खेल सकते हैं बोलैंड
गाबा टेस्ट ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है। चौथे दिन स्टंप्स तक भारत ने अपनी पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 252 रन बना लिए हैं। आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह की आखिरी विकेट के लिए हुई नाबाद 39 रन की बदौलत टीम इंडिया फॉलोऑन बचाने में कामयाब रही। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे। गाबा टेस्ट में अब एक ही दिन का खेल बचा है। ऐसे में पूरी संभावना है कि बारिश से प्रभावित यह मैच बराबरी पर ही छूटे। सीरीज के अगले दो टेस्ट मेलबर्न और सिडनी में खेले जाएंगे। जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड को फिर से ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-XI में शामिल किया जा सकता है।