logo

ट्रेंडिंग:

केशव महाराज ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 200 विकेट

केशव महाराज ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। वह साउथ अफ्रीका के लिए 200 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बन गए हैं।

Keshav Maharaj 200 Test Wicket

जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में गेंदबाजी करते केशव महाराज। (Photo Credit: South Africa Cricket/X)

साउथ अफ्रीका के लेफ्ट आर्म स्पिनर केशव महाराज ने इतिहास रच दिया है। केशव महाराज टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के लिए 200 विकेट लेने वाले पहले स्पिन गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलवायो में जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन (29 जून) यह उपलब्धि हासिल की।

 

टेम्बा बावुमा की गौरमैजूदगी में टीम की कमान संभाल रहे केशव महराज ने जिम्बाब्वे के क्रेग इर्विन को स्टंप आउट कराकर टेस्ट क्रिकेट में विकेटों का दोहरा शतक पूरा किया। 35 वर्षीय महाराज पिछले 9 साल से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं और इस फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका के फ्रंटलाइन स्पिनर हैं।

 

यह भी पढ़ें: भारत में होगा एशिया कप, पाकिस्तान की टीम खेलेगी या नहीं?

 

लाल गेंद से सफल हैं केशव महाराज

केशव महाराज पूर्व ऑफ स्पिनर ह्यूग टेफील्ड के 170 विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने के बाद साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले स्पिनर हैं। उन्होंने जिम्बाब्वे की पहली पारी में 3 विकेट झटके। बाएं हाथ के स्पिनर महाराज के नाम अब 59 टेस्ट मैच में 202 विकेट हो गए हैं, जिसमें 11 बार 5 विकेट हॉल और एक बार 10 विकेट हॉल शामिल है। महाराज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 166 मैच में 631 विकेट लिए हैं।

 

यह भी पढ़ें: 'कलाबाजी' सेलिब्रेशन से क्रिकेट करियर खतरे में डाल रहे हैं ऋषभ पंत?

साउथ अफ्रीका की स्थिति मजबूत

कप्तान केशव महाराज और वियान मुल्डर (4 विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे की पहली पारी 251 रन पर समेट दी। प्रोटियाज टीम ने अपनी पहली पारी 418/9 के स्कोर पर घोषित की थी। इस तरह उसे 167 रन की बड़ी बढ़त हासिल हुई। साउथ अफ्रीका ने दूसरे दिन स्टंप्स तक अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 49 रन बना लिए हैं। उसके पास कुल 216 रन की बढ़त हो गई है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap