logo

ट्रेंडिंग:

T20 2025: क्या भारत पड़ेगा ऑस्ट्रेलिया पर भारी, क्या कहते हैं अब तक के रिकार्ड?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 29 अक्टूबर से टी20 मुकाबले की शुरुआत होगी। सीरिज के पांचों मैच ऑस्ट्रेलिया में खेले जाएंगे, आइए जानते हैं भारत ने अबतक ऑस्ट्रेलिया में कितने टी20 मैचों में जीत हासिल की है।

T20 IND vs AUS 2025

T20 IND vs AUS 2025

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक क्रिकेट जंग एक बार फिर शुरू होने जा रही है। वनडे सीरीज में मिली हार के बाद अब टीम इंडिया अपनी साख बचाने और शानदार वापसी करने के इरादे से पांच मैचों की टी20 सीरीज में उतरने को तैयार है। सीरीज की शुरुआत बुधवार, 29 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा के मनुका ओवल में होगी। इस बार भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी, जबकि शुभमन गिल उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे।

 

वहीं, दूसरी ओर मिचेल मार्श की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने घरेलू मैदान पर जीत की लय बनाए रखना चाहेगी। टीम में ट्रैविस हेड, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा और जोश हेजलवुड जैसे अनुभवी खिलाड़ियों शामिल होंगे। टी20 के आंकड़ों पर नजर डाले, तो अभी तक भारत का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए 32 टी20 मैचों में भारत ने 20 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 11 मुकाबलों में सफलता मिली है। ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर भी भारत ने टी20 के 12 मैचों में से 7 मैच जीते हैं।

 

यह भी पढ़ें: महिला विश्व कप के दौरान वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने वाली उमा छेत्री कौन हैं?

कब और कहां होगा मैच

  • 29 अक्टूबर, 2025- ऑस्ट्रेलिया में कैनबरा के मनुका ओवल स्टेडियम
  • 31 अक्टूबर, 2025- मेलबर्न
  • 2 नवंबर, 2025- होबार्ट
  • 6 नवंबर, 2025- गोल्ड कास्ट
  • 8 नवंबर, 2025- ब्रिस्बेन

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: बारिश में धुल गया मैच, सेमीफाइनल से पहले चोटिल हुईं प्रतिका रावल

पांड्या की जगह लेंगे ये खिलाड़ी

चोटिल ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को छोड़कर एशिया कप 2025 में खेलने वाले लगभग सभी खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा हैं। सेलेक्टर्स ने हार्दिक की जगह नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया है। हालांकि, नितीश रेड्डी को 23 अक्टूबर 2025, के दिन एडिलेड में दूसरे वनडे के दौरान कोहनी में चोट लगी थी, जिसकी वजह से वह पहले टी20 से बाहर रह सकते हैं।

 

दूसरी ओर, मिचेल मार्श की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम में ट्रैविस हेड, टिम डेविड, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा, नाथन एलिस और जेवियर बार्टलेट जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड शुरुआती दो मैच खेलेंगे, जबकि ग्लेन मैक्सवेल आखिरी तीन मैचों में टीम का हिस्सा होंगे।

क्या हैं अबतक के टी20 रिकार्ड्स

अगर रिकॉर्ड की बात करें तो पिछले 18 सालों में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 32 टी20 मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें भारत ने 20 जीत दर्ज की हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया को 11 जीत मिली हैं। ऑस्ट्रेलिया की धरती पर हुए 12 मुकाबलों में से भारत ने 7 में जीत हासिल की है।

 

भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए 13 टी20 मैचों में से 9 में जीत दिलाई थी। दोनों टीमों का पिछला टी20 मुकाबला 24 जून 2024 को ग्रोस आइलेट में हुआ था, जिसमें भारत ने 205 रन का स्कोर डिफेंड करते हुए 24 रन से जीत दर्ज की थी।

भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 मुकाबलों के अहम आंकड़े

  • कुल मैच: 32
  • भारत की जीत: 20
  • ऑस्ट्रेलिया की जीत: 11
  • भारत का सबसे ज्यादा रन: 235/4 (तिरुवनंतपुरम, 26 नवंबर 2023)
  • भारत का सबसे कम रन: 74/10 (मेलबर्न, 1 फरवरी 2008)
  • सबसे बड़ी जीत (रनों से): भारत ने 2014 में मीरपुर में 73 रनों से जीता
  • सबसे बड़ी जीत (विकेटों से): ऑस्ट्रेलिया ने 2012 में 9 विकेट से जीता
  • सबसे करीबी जीत: भारत ने 2023 में विशाखापत्तनम में 2 विकेट से जीता
  • सबसे ज्यादा रन: विराट कोहली (794 रन, 23 मैच)
  • सबसे ज्यादा सेल्फ स्कोर: शेन वॉटसन – 121* (सिडनी, 2016)
  • सबसे अच्छा बल्लेबाजी औसत: हार्दिक पंड्या – 58.75 (14 मैच, 235 रन)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap