मिचेल स्टार्क ने एडिलेड टेस्ट की पहली ही गेंद पर इतिहास रच दिया। उन्होंने यशस्वी जायसवाल को गोल्डन डक पर पवेलियन भेज वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। स्टार्क ने अपने टेस्ट करियर में तीसरी बार मैच की पहली गेंद पर विकेट चटकाया है। उनसे पहले वेस्टइंडीज के पेड्रो कॉलिन्स ने यह कारनामा किया था।
टेस्ट मैच की पहली गेंद पर सबसे ज्यादा बार विकेट चटकाने वाले गेंदबाज
- मिचेल स्टार्क - तीन बार
- पेड्रो कॉलिन्स - तीन बार
- रिचर्ड हेडली - दो बार
- जॉफ अर्नोल्ड - दो बार
- कपिल देव - दो बार
- सुरंगा लकमल - दो बार
स्टार्क से पंगा लेना यशस्वी को पड़ गया भारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट आज (6 दिसंबर) से शुरू हुआ। एडिलेड ओवल मैदान पर पिंक बॉल से हो रहे इस डे-नाइट मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ओपनिंग करने उतरे। भारत की पारी की पहली ही गेंद पर यशस्वी चलते बने। मिचेल स्टार्क की स्विंग करती फुल गेंद को वह ग्लांस करने के प्रयास में चूक गए। इसके बाद अंपायर ने उंगली उठाने में कोई देरी नहीं की।
यशस्वी ने केएल राहुल से बात करने के बाद रिव्यू नहीं लेने का फैसला किया। पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में बेहतरीन 161 रन बनाने वाले यशस्वी गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे। पर्थ में अपनी शतकीय पारी के दौरान उन्होंने स्टार्क को स्लेज करते हुए कहा कि गेंद धीमी आ रही है। स्टार्क ने एडिलेड टेस्ट से पहले इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने यशस्वी की उस बात को सुना नहीं था। अब उन्होंने अपनी गेंद से जवाब दे दिया है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रोहित शर्मा (कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, आर अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैक्सवीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), नेथन लायन, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बौलेंड
December 06, 11:52
लड़खड़ा गई टीम इंडिया की पारी
0 रन पर ही पहला विकेट गंवाने वाली टीम इंडिया संभल ही रही थी कि 69 रन के स्कोर पर के एल राहुल आउट हो गए। इसके बाद विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी है। लंच तक टीम इंडिया के 4 विकेट सिर्फ 82 रन पर गिए गए हैं।