logo

ट्रेंडिंग:

'भीख नहीं मांगेंगे,' भारत के साथ मैच खेलने पर बोले PCB चीफ

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी ने कहा है कि भारत के साथ क्रिकेट पर जब भी बातचीत होगी, बराबरी की बुनियाद पर होगी। हम भीख नहीं मांगेंगे।

IND vs PAK Mohsin Naqvi

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट संबंधों पर बोलते मोहसिन नकवी (दाएं)। (Photo Credit: ICC/X, Screengrab via Social Media)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत दुबई में होने वाली है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस बार के एशिया कप का मेजबान है लेकिन उसे टूर्नामेंट को UAE में आयोजित करना पड़ रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था।

 

इसके बाद ICC की मौजूदगी में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और BCCI के बीच सहमति बनी कि 2027 तक दोनों टीमें किसी भी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए एक-दूसरे के देश में ट्रैवल नहीं करेंगी। यानी टीम इंडिया मैच खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी और पाकिस्तान की टीम भी भारत नहीं आएगी। इसी कारण BCCI ने एशिया कप का आयोजन न्यूट्रल वेन्यू पर कराने का फैसला किया है। महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए भी पाकिस्तान के मैच भारत के बजाय श्रीलंका में रखे गए हैं।

 

एशिया कप में भारत के साथ मैच खेलकर क्रिकेट संबंधों के सुधारने के सवाल पर PCB चीफ मोहसिन नकवी ने बड़ा बयान दिया। लाहौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि जब भी बातचीत होगी बराबरी की बुनियाद पर होगी।

बातचीत के लिए भीख नहीं मांगेंगे 

BCCI दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है। ICC की कमाई में सबसे ज्यादा योगदान BCCI का है। इसके बावजूद PCB चीफ मोहसिन नकवी ने BCCI के खिलाफ ICC से अपनी बात मनवा ली। मोहसिन नकवी का कहना है कि PCB आगे भी नहीं झुकेगा। नकवी ने भारत के साथ आगे के क्रिकेट संबंधो पर कहा, 'मेरे ख्याल से हम बहुत क्लीयर हैं। भारत के साथ जब भी बातचीत होगी बराबरी की बुनियाद पर होगी। हम बातचीत के लिए कोई भीख नहीं मांगेंगे। वह समय बीत चुका है। जो भी होगा बराबरी की बुनियाद पर होगा।'

 

एशिया कप में 3 बार हो सकती है भारत-पाक की भिड़ंत

एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान ग्रुप-ए में है। दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमें ग्रुप मुकाबले में 14 सितंबर को आमने-सामने होगी। इसके बाद उनका सुपर-4 स्टेज में भी भिड़ना तय है। अगर फाइनल में ये दोनों टीमें पहुंचती हैं तो एशिया कप 2025 में तीसरी बार भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला हो सकता है। बता दें कि एशिया कप के इतिहास में कभी भी भारत-पाक के बीच खिताबी मुकाबला नहीं खेला गया है।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap