भारतीय क्रिकेट टीम के बैटिंग ऑलराउंटर नीतीश कुमार रेड्डी इन दिनों सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे हैं। शुक्रवार को मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश के मैच में आंध्र प्रदेश की ओर से खेलते हुए नीतीश कुमार ने हैट्रिक लेकर सनसनी मचा दी है। नीतीश की इस खतरनाक बॉलिंग का नतीजा यह हुआ कि 113 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मध्य प्रदेश की टीम एक समय पर मुश्किल में दिख रही थी। हालांकि, मध्य प्रदेश के बल्लेबाज ऋषभ चौहान और राहुल बाथम ने टीम को संभाला और जीत हासिल की।
इस मैच में नीतीश कुमार रेड्डी ने कुल 3 ओवर डाले और 17 रन देकर 3 विकेट लिए। इससे पहले उन्होंने 25 रन भी बनाए थे। बताते चलें कि साउथ अफ्रीक के खिलाफ खेले गए गुवाहाटी टेस्ट में नीतीश कुमार रेड्डी से सिर्फ 10 ओवर गेंदबाजी करवाई गई थी और उन्हें एक भी विकट नहीं मिला था। पहली पारी में वह सिर्फ 10 रन बना पाए थे और दूसरी पारी में वह 0 रन पर आउट हो गए थे। ऐसे में आज का उनका यह प्रदर्शन उन्हें आत्मविश्वास वापस पाने में जरूर मदद करेगा।
यह भी पढ़ें- वे 5 अनकैप्ड भारतीय तेज गेंदबाज, जो IPL ऑक्शन में कर सकते हैं छप्परफाड़ कमाई
कैसे मिली हैट्रिक?
मैच के तीसरे ही ओवर में नीतीश कुमार रेड्डी ने पहले हर्ष गवली को बोल्ड किया। ओवर की चौथी गेंद पर गवली आउट हुए थे और पांचवीं गेंद पर हरप्रीत सिंह रिकी भुई को कैच थमा बैठे थे। ओवर की आखिरी गेंद हैट्रिक बॉल थी और सामने थे रजत पाटीदार। नीतीश कुमार ने रजत पाटीदार को बोल्ड करके अपनी हैट्रिक पूरी कर ली।
मैच का हाल
पुणे के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में मध्य प्रदेश ने टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। उसका यह फैसला तब तक सही भी साबित हुआ जब तक आंध्र प्रदेश की बैटिंग चली। मध्य प्रदेश के गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग की और आंध्र प्रदेश को 112 रन पर ऑल आउट कर दिया। 20वें ओवर की पहली गेंद पर ही आंध्र प्रदेश की पारी सिमट गई।
यह भी पढ़ें: कौन हैं UP के वे 12 खिलाड़ी जिनके लिए IPL ऑक्शन में लगेगी बोली?
नीतीश कुमार रेड्डी ने बल्ले से भी योगदान दिया। विकेटकीपर श्रीकर भरत ने 31 गेंदो पर 39 रन बनाए और नीतीश रेड्डी ने 27 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 25 रन बनाए। इन दोनों के अलावा पी अविनाश (18) और कप्तान रिकी भुई (11) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके। अश्विन हेब्बर और शाइक रशीद 0 रन पर ही आउट हो गए।
एक समय पर मध्य प्रदेश की टीम भी मुश्किल में दिख रही थी लेकिन रन इतने कम थे कि उसे ज्यादा मुश्किल नहीं हुई। मध्य प्रदेश ने यह मैच 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर 4 विकेट से जीत लिया। ग्रुप ए में आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब और झारखंड हैं। ग्रुप बी में मुंबई, हैदराबाद, राजस्थान और हरियाणा हैं। पहले मैच में जीत के साथ ही मध्य प्रदेश ने इस ग्रुप में अपनी दावेदारी मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं।