• KARACHI 20 Feb 2025, (अपडेटेड 20 Feb 2025, 10:05 AM IST)
पाकिस्तान टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ी हार के बाद मुश्किल में नजर आ रही है। पहला मैच हारने के बाद अब वह एक ही स्थिति में सेमीफाइनल में जा सकता है कि वह भारत और बांग्लादेश को बड़े अंतर से हराए और भारत अपने दो मैच हार जाए।
सऊद के आउट होने पर जश्न मनाते न्यूजीलैंड के खिलाड़ी, Photo Credit: Social Media
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच पाकिस्तान के कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी और उसका यह दांव उल्टा पड़ गया। नतीजा यह हुआ कि पाकिस्तान अपना पहला मैच हार गया और यहीं से उसकी आगे की राह मुश्किल हो गई है। अब अगर वह 23 फरवरी को भारत से भी मैच हार जाता है तो सेमीफाइनल में भी उसका पहुंच पाना बेहद मुश्किल हो जाएगा। न्यूजीलैंड ने पहले मैच में पाकिस्तान को 60 रनों के बड़े अंतर से हराया और पाकिस्तान के खिलाफ जीत का अपना अभियान जारी रखा। अब सबकी निगाहें पाकिस्तान और भारत के पहले मैच पर है जो 23 फरवरी को होना है। हालांकि, भारत को इससे पहले आज यानी 20 फरवरी को अपना पहला मैच खेलना है।
भारत को अपना पहला मैच बांग्लादेश से, दूसरा पाकिस्तान से और तीसरा न्यूजीलैंड से खेलना है। पाकिस्तान पहला ही मैच हार गया है और दूसरा मुकाबला भारत जैसी मजबूत टीम से है, ऐसे में अब उसके समीकरण बिगड़ते नजर आ रहे हैं। इस मैच में टॉस जीतने के बाद पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने कहा था कि उनकी टीम चेज करेगी क्योंकि यह पिच बैटिंग के लिए बेहतर है। न्यूजीलैंड की बैटिंग ने यह दिखाया भी लेकिन न्यूजीलैंड की गेंदबाजी के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाजों की नहीं चली। नतीजा यह हुआ कि 321 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम 47.2 ओवर में सिर्फ 260 रन बनाकर आउट हो गई।
कैसे चला मैच?
यह मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत थोड़ी धीमी थी। डेवॉन कॉनवे सिर्फ 10 रन बनाकर आठवें ओवर में ही आउट हो गए थे। 9वें ओवर की पहली ही गेंद पर केन विलियमसन भी आउट हो गए। 17वें ओवर में डैरेल मिचेल आउट हुए तब तक न्यूजीलैंड का स्कोर 73 रन पर 3 विकेट था। हालांकि, विल यंग एक छोर पर टिके हुए थे। 38वें ओवर में जब विल यंग आउट हुए तब तक वह 113 गेंदों पर 107 रन बना चुके थे। टॉम लेथम और ग्लेन फिलिप्स ने आखिरी के 10-12 ओवर में धुआंधार बल्लेबाजी की।
टॉम लेथम ने नॉटआउट रहते हुए 104 गेंदों पर 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 118 रन बना डाले। वहीं, ग्लेन फिलिप्स ने सिर्फ 39 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 61 रन बनाए और 50 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर सिर्फ 5 विकेट पर 320 रन पहुंचा दिया। इतना बड़ा स्कोर खड़ा होते ही पाकिस्तान मुश्किल में आ गया था।
इस मैच में बाबर आजम के साथ सऊद शकील ओपनिंग करने उतरे लेकिन चौथे ही ओवर में सिर्फ 8 रन के स्कोर पर वह आउट हो गए। दूसरी तरफ बाहर आजम एक धीमी पारी खेलते हुए टिके रहे लेकिन 10वें ओवर में मोहम्मद रिजवान, 21 वीं ओवर में फखर जमां और 31 ओवर में सलमान आगा आउट होते रहे। 32वें ओवर में जब तैय्यब ताहिर आउट हुए तब पाकिस्तान की टीम सिर्फ 128 रन बना पाई थी और उसके पांच विकेट गिर चुके थे। इसके बाद पाकिस्तानी टीम लड़खड़ा गई। खुशदिल शाह और सलमान आगान ने जरूर तेज पारियां खेलीं लेकिन मध्य क्रम में इन दोनों को ही कोई मजबूत साथी न मिलने से पाकिस्तान कभी चेज में मजबूत ही नहीं दिखा।
आखिरकार पाकिस्तान की पूरी टीम सिर्फ 47.2 ओवर में 260 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। मिचेल सैंटरन ने 10 ओवर में 66 रन देकर 3 विकेट लिए तो विलियम ओरुरकी ने 9 ओवर में 47 रन देकर 3 विकेट लिए थे। मैट हेनरी को 2 और नाथन स्मिथ और ब्रेसवेल को एक-एक विकेट मिले।
दरअसल, इस बार की चैंपियंस ट्रॉफी में सिर्फ 8 ही टीमें हैं। 4-4 टीमों के दो ग्रुप हैं। भारत ग्रुप ए में है जिसमें पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं। हर टीम को तीन-तीन मैच खेलने हैं और हर ग्रुप से दो-दो टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी। यानी किसी भी ग्रुप से सेमीफाइनल जाने वाली टीमों के लिए जरूरी है कि वे दो-दो मैच जीतें। पाकिस्तान के लिए बेहतर यही होना था कि वह बांग्लादेश से जीते और न्यूजीलैंड और भारत में से किसी एक और को हरा दे। हालांकि, वह न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच हार गई। भारतीय टीम की मौजूदा परफॉर्मेंस देखेते हुए कहा जा सकता है कि भारत कहीं से भी कमजोर नहीं है।
भारत की थोड़ी मुश्किल गेंदबाजी में जरूर है क्योंकि जसप्रीत बुमराह टीम में नहीं हैं और मोहम्मद शमी अभी उतनी अच्छी रिदम में नहीं दिखे हैं। इसके बावजूद भारतीय टीम हमेशा अपनी बैटिंग की स्ट्रेंथ पर खेलती रही है और पाकिस्तान को पुराने मैच तो बिल्कुल नहीं भूलने चाहिए, जिसमें विराट कोहली ने पाकिस्तान के मुंह से जीत छीन ली थी। अब ऐसे में अगर पाकिस्तानी टीम एक भी मैच हारती है तो वह अपने ही घर में हो रही चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही राउंड से बाहर हो जाएगी। दूसरी तरफ बांग्लादेशी टीम ICC टूर्नामेंट में बड़े उलटफेर के लिए मशहूर रही है। कहीं उसने भी अगर पाकिस्तान को हरा दिया तो पाकिस्तान के लिए स्थिति बेहद शर्मनाक हो जाएगी।