logo

पृथ्वी शॉ का बुरा हाल, ग्रेग चैपल बनेंगे संकटमोचक?

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रह चुके चैपल ने शॉ को एक पत्र लिखा है। चैपल ने पृथ्वी को इस कठिन समय में अपना धैर्य बनाए रखने को कहा है।

prithvi shaw form

पृथ्वी शॉ आउट ऑफ फॉम चल रहे हैं, source- X

क्रिकेटर पृथ्वी शॉ इन दिनों मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं। टीम इंडिया से बाहर चल रहे पृथ्वी को मुंबई रणजी टीम ने भी बाहर कर दिया है। इस बीच फॉर्म और फिटनेस के लिए संघर्ष कर रहे पृथ्वी शॉ को दिग्गज क्रिकेटर ग्रेग चैपल का साथ मिला है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रह चुके चैपल ने शॉ को एक पत्र लिखा है। चैपल ने पृथ्वी को इस कठिन समय में अपना धैर्य बनाए रखने को कहा है।

 

बता दें कि शॉ को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। हाल ही में उनके वजन और कुछ अनुशासनात्मक मुद्दों की वजह से उन्हें मुंबई के रणजी ट्रॉफी मैचों से बाहर होना पड़ा। जबकि पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारत ने साल 2018 का अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था। शॉ ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू भी किया और पहले ही टेस्ट मैच में शतक ठोक दिया। लेकिन फिर शॉ धीरे-धीरे फॉर्म से बाहर होते चले। 

चैपल ने सकारात्मक पहलुओं पर जोर दिया

 

शॉ की ये हालत देखकर ही पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ग्रैग चैपल ने कहा है कि वह जरूरत पड़ने पर शॉ की मदद करने को तैयार हैं। चैपल ने पृथ्वी शॉ को लिखे खत में प्रोत्साहित करने की कोशिश की है और साथ ही वापसी का रास्ता भी बताया है। शॉ को लिखे अपने पत्र में चैपल ने टीम से बाहर किए जाने के सकारात्मक पहलुओं पर जोर दिया है। उन्होंने युवा खिलाड़ी को खुद और महान डॉन ब्रैडमैन का उदाहरण दिया है, जिन्होंने अपने करियर में इस तरह की चुनौतीपूर्ण स्थिति का सामना किया था। चैपल ने शॉ का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि उनका सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है। 

चैपल ने पृथ्वी का हौसला बढ़ाया

 

चैपल ने अपने खत कहा कि ‘आप इस समय मुश्किल समय का सामना कर रहे हैं। मुंबई की टीम से बाहर होने के बाद निराश स्वाभाविक है। लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि इस तरह के पल अक्सर एथलीट्स के लिए महत्वपूर्ण मोड़ लेकर आते हैं। लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि ये क्षण अक्सर एथलीटों के लिए महत्वपूर्ण मोड़ होते हैं। जो उनके करियर और उनके चरित्र दोनों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं।’

पृथ्वी के अंदर है खास टैलेंट 

 

चैपल ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के दिनों को याद करते हुए उनके अंदर खास टैलेंट होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि जो भी आपकी क्षमता को जानते हैं, वो आपके सफर को ध्यान से देख रहे हैं। आपका बेस्ट आना अभी बाकी है। चैपल ने शॉ को सपोर्ट करते हुए कहा कि वह अभी भी भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए उन्हें अपनी ग्रोथ पर ध्यान देना होगा। साथ ही खुद में कुछ जरूरी बदलाव करने होंगे। 

पृथ्वी की तारीफ की

 

"मुझे याद है कि मैंने तुम्हें भारत की अंडर-19 टीम के लिए खेलते हुए देखा था, जहां तुमने एक असाधारण प्रतिभा और जोश दिखाया था, जिससे यह स्पष्ट हो गया था कि तुम अपने समय के सबसे रोमांचक युवा क्रिकेटरों में से एक हो। हममें से जो तुम्हारी क्षमता को पहचानते हैं, वे अभी भी तुम्हारी यात्रा को उत्सुकता से देख रहे हैं, यह जानते हुए कि अभी तुम्हारा सर्वश्रेष्ठ आना बाकी है। याद रखो, असफलताएं हर महान एथलीट की कहानी का हिस्सा होती हैं। यहां तक कि डॉन ब्रैडमैन जैसे दिग्गजों ने भी टीम से बाहर होने और वापसी के लिए संघर्ष किया। उन्हें महान बनाने वाली बात चुनौतियों से बचना नहीं था, बल्कि उनका उनका जवाब देना था।"

किसी तरह ही मदद करने को तैयार चैपल

 

चैपल ने पृथ्वी शॉ से अपने शरीर का ख्याल रखने, पर्याप्त आराम करने, ताकत और फोकस बढ़ाने के लिए कहा। उन्होंने कहा आगे कि अभी भी आप पर कई लोगों को भरोसा है और आपके सफर को फिर से टॉप लाने के लिए सपोर्ट करने के लिए तैयार हैं। अगर मैं आपकी किसी भी तरह मदद कर सकता हूं, आपके मन में कोई भी सवाल हो, तो मुझ तक पहुंचने में संकोच नहीं करें।

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap