हरियाणा और मुंबई के बीच लाहली में होने वाला रणजी ट्रॉफी का मुकाबला अब कोलकाता में होगा। बीसीसीआई ने अचानक वेन्यू बदलने का कारण नहीं बताया है। उसने बस ऐसे हालात का जिक्र किया, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। माना जा रहा है कि कोहरा और खराब मौसम के कारण वेन्यू बदला गया है।
MCA को रात में आई ईमेल
रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन के क्वार्टर फाइनल के मुकाबले 8 फरवरी (शनिवार) से शुरू हो रहे हैं। मुंबई की टीम बुधवार सुबह लाहली पहुंचने वाली थी। मगर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) को मंगलवार को बीसीसीआई से ईमेल आया कि वेन्यू बदल दिया गया है। अब मुंबई की टीम बुधवार शाम तक कोलकाता पहुंचेगी।
BCCI के डेवलपमेंट मैनेजर अबय कुरुविला ने MCA के साथ हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन को भी सूचित कर दिया है। हरियाणा-मुंबई का मुकाबला अब कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल सभी व्यवस्थाओं का ध्यान रखेगा।
हरियाणा को नहीं मिलेगा होम ग्राउंड का फायदा
हरियाणा ने ग्रुप-सी में टॉप करते हुए नॉकआउट के लिए क्वालिफाई किया था। ऐसे में उसे अपने होम ग्राउंड पर खेलने का फायदा मिलता लेकिन विपरीत परिस्थितियों में मैच कोलकाता शिफ्ट कर दिया गया। जम्मू-कश्मीर की टीम भी केरल के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच अपने होम ग्राउंड पर ना खेलकर पुणे में खेल रही है।
मुंबई का स्क्वॉड: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, अमोघ भटकल, सूर्यकुमार यादव, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), सूर्यांश शेडगे, शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुष कोटियान, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डायस, अथर्व अंकोलेकर, हर्ष तन्ना।