सऊदी अरब के जेद्दा में हुए आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जोश हेजलवुड के लिए सबसे बड़ी बोली लगाई। ऑक्शन के पहले दिन (24 नवंबर) आरसीबी ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज हेजलवुड को 12.5 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा और फिल साल्ट के लिए उन्होंने क्रमश: 11 करोड़ और 11.5 करोड़ रुपए खर्च किए। 83 करोड़ के पर्स के साथ ऑक्शन में उतरी आरसीबी ने पहले दिन 6 खिलाड़ियों को खरीदा। मेगा नीलामी से पहले उन्होंने विराट कोहली समेत 3 प्लेयर्स को रिटेन किया था। ऐसे में ऑक्शन के दूसरे दिन (25) उन्हें काफी शॉपिंग की जरूरत थी।
भुवनेश्वर कुमार के लिए खर्च की भारी भरकम राशि
आरसीबी ने क्रुणाल पंड्या के रूप में दूसरे दिन पहली खरीद की। फ्रैंचाइजी ने उनके लिए 5.75 करोड़ रुपए खर्च किए। इसके बाद भुवनेश्वर कुमार को उन्होंने 10.75 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। अपनी गेंदबाजी युनिट को मजबूती देने के लिए RCB ने श्रीलंकाई गेंदबाज नुवान तुषारा के लिए 1.6 करोड़ रुपए की बोली लगाई। ऑस्ट्रेलिया के बिग हिटर टिम डेविड (3 करोड़) उन्हें सस्ते दाम में मिले।
ऑक्शन से पहले आरसीबी के पास 3 राइट टू मैच (RTM) कार्ड बचे हुए थे, लेकिन इसका उन्होंने एक ही खिलाड़ी के लिए इस्तेमाल किया। पिछले सीजन अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने वाले स्पिन ऑलराउंडर स्वप्निल सिंह (50 लाख) के लिए उन्होंने RTM का विकल्प अपनाया। इंग्लैंड के ऑलराउंडर जैकब बेथेल और वेस्टइंडीज के हरफनमौला रोमारियो शेफर्ड को खरीद आरसीबी ने अपने टीम को बैलेंस प्रदान किया। देखें आरसीबी का फुल स्क्वॉड।
विराट कोहली, रजत पाटीदार, लियम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, टिम डेविड, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, रसिख सलाम, क्रुणाल पंड्या, सुयश शर्मा, नुवान तुषारा, रोमारियो शेफर्ड, स्वप्निल सिंह, जैकब बेथेल, मनोज भंडागे