logo

ट्रेंडिंग:

RCB की जीत के जश्न में भगदड़, 11 लोग मरे, BCCI ने क्या कहा?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की आईपीएल 2025 की खिताबी जीत का जश्न मातम में बदल गया। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई।

RCB Victory Parade

कर्नाटक विधानसभा में सम्मान समारोह के दौरान आरसीबी के खिलाड़ी। (Photo Credit: PTI)

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वी स्टेडियम के बाहर बुधवार (4 जून) को मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की आईपीएल 2025 की खिताबी जीत के जश्न में स्टेडियम के बाहर लाखों की संख्या में भीड़ जुटी थी, जिन पर पुलिस कंट्रोल नहीं कर सकी। इस हादसे में 30 से ज्यादा लोंगों के घायल होने की खबर है। BCCI ने इस घटना के लिए तैयारियों में चूक को दोषी ठहराया है जबकि आरसीबी टीम मैनेजमेंट ने कहा कि क्रिकेट फैंस की भावनाओं के साथ हमदर्दी रखनी चाहिए। 

 

आरसीबी ने मंगलवार को आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर खिताब जीता था। टीम के 18 साल के इंतजार के बाद पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने से बेंगलुरु में जश्न का माहौल था जो गम में बदल गया। आरसीबी के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को कर्नाटक विधानसभा में जब सम्मानित किया जा रहा था उसी समय एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई। आईपीएल चैंपियंस को सम्मानित करने के लिए स्टेडियम में भी स्पेशल सेरेमनी रखी गई थी, जिसकी एक झलक पाने के लिए फैंस भारी संख्या में उमड़े थे।

 

यह भी पढ़ें: चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर 11 लोग मरे, RCB ने जश्न पर क्या कहा?

आयोजकों ने बेहतर प्लानिंग नहीं की: BCCI

BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने इस घटना को लेकर कहा , 'यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। यह लोकप्रियता का नकारात्मक पहलू है। लोग अपने क्रिकेटरों के लिए पागल हैं। आयोजकों को इसकी बेहतर प्लानिंग करनी चाहिए थी। मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं।' उन्होंने कहा , 'इस स्तर की जीत के जश्न के आयोजन के लिए पर्याप्त एहतियात बरती जानी चाहिए थी और सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखना था। कहीं न कहीं तो कोई चूक हुई है।' 

BCCI ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की विक्ट्री परेड का दिया उदाहरण

देवजीत सैकिया ने कहा, 'आईपीएल के इतने शानदार अंत के बाद यह रंग में भंग हो गया। पहले भी आईपीएल जीत के जश्न हुए हैं जैसे पिछले साल केकेआर के जीतने पर कोलकाता में हुआ था लेकिन वहां कुछ नहीं हुआ।' BCCI सचिव ने पिछले साल भारत के टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद मुंबई में हुए जश्न का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा, 'जब हमने टी20 वर्ल्ड कप जीता तो मुंबई में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने मिलकर उसे सुचारू रूप से कराया। उम्मीद है कि कुछ और अप्रिय नहीं हो।' 

 

देवजीत सैकिया ने आगे कहा , 'कल अहमदाबाद में आईपीएल फाइनल के दौरान भी स्टेडियम में 1 लाख 20 हजार दर्शक थे लेकिन BCCI की टीम ने स्थानीय जिला प्रशासन और पुलिस के साथ मिलकर दर्शकों की सुरक्षा सुनिश्चित की थी।'

 

यह भी पढ़ें: जीत की खुमारी में RCB ने अपने फैंस की जान के साथ खिलवाड़ किया?

RCB ने खराब मैनेजमेंट पर चुप्पी साधी 

आरसीबी प्रवक्ता ने इस हादसे पर कहा कि लोगों को क्रिकेट फैंस की भावनाएं समझनी चाहिए लेकिन उन्होंने खराब मैनेजमेंट पर एक शब्द भी नहीं बोला। उन्होंने कहा,'जो हमारे हाथ में है, हम उस पर नियंत्रण की कोशिश कर रहे हैं। सरकार हर स्तर पर सहयोग कर रही है लेकिन यह लोगों की भावनाएं थीं। जीत के जश्न में एक दूसरे का ध्यान रखने के संदेशों के बावजूद ऐसे हालात बन गए।' 

 

प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, 'हमें लोगों की भावनाओं को समझना होगा। उन्होंने संयम के साथ इस जीत के लिए 18 साल इंतजार किया है। हमें इस कमजोरी और भावनाओं के लिये उनके साथ हमदर्दी रखनी चाहिए।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap