भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने अपने पति पारुपल्ली कश्यप से अलग होने की घोषणा की है। ओलंपिक मेडलिस्ट साइना ने रविवार (13 जुलाई) की देर रात इंस्टाग्राम पर अपने फैसले का ऐलान किया। साइना ने बताया कि उन्होंने और पारुपल्ली ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। साइना और पारुपल्ली की शादी 2018 में हुई थी। इससे पहले दोनों लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे थे।
साइना और पारुपल्ली का बैडमिंटन करियर लगभग एक ही समय शुरू हुआ। दोनों ने हैदराबाद स्थित पुलेला गोपीचंद एकेडमी में एक साथ ट्रेनिंग की थी। साइना ने ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल और वर्ल्ड नंबर-1 प्लेयर बनकर बैडमिंटन की दुनिया में अपनी धाक जमाई। वहीं पारुपल्ली ने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड और इंटरनेशनल लेवल पर लगातार अच्छे प्रदर्शन से अपना नाम बनाया।
यह भी पढ़ें: जैनिक सिनर ने पहली बार जीता विंबलडन का खिताब, फाइनल में हारे अल्कारेज

साइना ने बताया अलग होने का कारण
दो बार की कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन साइना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि वह और पारुपल्ली सुकून और तरक्की के लिए अलग हो रहे हैं। साइना ने अपने लिखा, 'जिंदगी हमें कभी-कभी अलग दिशाओं में ले जाती है। काफी सोच-विचार के बाद पारुपल्ली कश्यप और मैंने अलग होने का फैसला किया है। हम अपने और एक-दूसरे के लिए सुकून और तरक्की चुन रहे हैं।'
उन्होंने आगे लिखा, 'मैं उन यादों के लिए आभारी हूं और आगे बढ़ते हुए अच्छे की कामना करती हूं। इस समय हमारी प्राइवेसी को समझने और उसका सम्मान करने के लिए धन्यवाद।'
यह भी पढ़ें: पोलैंड की स्वियातेक बनीं विंबलडन विमेंस चैंपियन

पारुपल्ली ने साइना को दी थी कोचिंग
पारुपल्ली ने बैडमिंटन से संन्यास के बाद कोचिंग में अपना करियर बना लिया है। उन्होंने अपनी पत्नी साइना को उनके करियर के आखिरी सालों में भी गाइड भी किया। साइना ने पारुपल्ली के मेंटॉरशिप में 2019 नेशनल चैंपियनशिप में फॉर्म चल रहीं पीवी सिंधु को मात दी थी। साइना आखिरी बार प्रोफेशनल बैडिमिंटन सर्किट में जून 2023 में खेलती नजर आई थीं। उन्होंने अभी तक अपने संन्यास का ऐलान नहीं किया है।