इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के फाउंडर ललित मोदी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में शाहरुख खान को लेकर कई खुलासे किए हैं। उन्होंने आईपीएल की सफलता का राज किंग खान को बताया है। साथ ही ललित मोदी ने ये भी कहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) फ्रैंचाइजी शाहरुख की पहली पसंद नहीं थी। वह मुंबई इंडियंस (MI) में निवेश करना चाहते थे, लेकिन मुकेश अंबानी ने उसे खरीद लिया। बता दें कि 2008 में आईपीएल की शुरुआत से पहले शाहरुख खान ने अपनी करीबी दोस्त जूही के साथ मिलकर केकेआर को लगभग 570 करोड़ रुपए में खरीदा था।
शाहरुख ने आईपीएल को चमकाया
ललित मोदी ने राज शमानी के पॉडकास्ट पर कहा, 'शाहरुख खान के आईपीएल से जुड़ने की वजह से यह टूर्नामेंट एक कल्चरल मूवेमेंट में बदल गया। किंग खान का असली योगदान क्रिकेट को मनोरंजक बनाने में था। उनकी वजह से महिलाएं और बच्चे स्टेडियम में आए, जो आईपीएल की सफलता के लिए अहम था। यही कारण है कि हमने म्यूजिक और चीयरलीडर्स से उत्सव जैसा माहौल बनाया। शाहरुख ने आईपीएल को सभी के लिए एक इवेंट के रूप में तब्दील कर दिया।'
ललित मोदी ने आगे कहा, 'पहले साल हमें मशहूर हस्तियों को बुलाने के लिए अनुरोध करना पड़ा या पैसे दिए गए। मगर दूसरे साल से वे खुद ही आने लगे। शाहरुख को देखने के बाद हर कोई आना चाहता था। इसमें दीपिका पादुकोण और अक्षय कुमार का नाम शामिल है। शाहरुख की मौजदूगी ने आईपीएल को क्रिकेट से कहीं बढ़कर बना दिया। वह इस लीग के नंबर एक स्तंभ रहे।'
'शाहरुख को क्रिकेट के बारे में कुछ नहीं पता था'
ललित मोदी ने पॉडकास्ट में बताया है कि शाहरुख को क्रिकेट के बारे में कुछ नहीं पता था, फिर भी उन्होंने एक टीम के लिए बोली लगाई। पूर्व आईपीएल चैयरमैन ने कहा, इस देश में बॉलीवुड और क्रिकेट बिकता है। मैं हमेशा से ही ग्लैमर का हिस्सा रहा हूं। शाहरुख और मैं स्कूल के समय के दोस्त हैं। जब मैंने क्रिकेट के लिए उनसे संपर्क किया, तो मुझे खुद इस खेल के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी, लेकिन उनसे कहा कि मैं चाहता हूं कि आप इसका हिस्सा बनें। शाहरुख ने एक टीम के लिए बोली लगाई, जबकि उन्हें क्रिकेट के बारे में कुछ भी नहीं पता था।"