भारतीय कप्तान शुभमन गिल का बल्ला एक बार फिर बोला है। शुभमन ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट के पांचवें दिन (27 जुलाई) शतक लगा दिया है। उन्होंने भारत की दूसरी पारी के 83वें ओवर की आखिरी गेंद पर सिंगल लेकर अपनी सेंचुरी पूरी की। शुभमन का इस टेस्ट सीरीज में यह चौथा शतक शतक है। उन्होंने लीड्स टेस्ट में सैकड़ा जड़ने के बाद एजबेस्टन टेस्ट की दोनों पारियों में शतक ठोका था, जिसमें 269 रन की पारी भी शामिल थी।
लॉर्ड्स टेस्ट में शुभमन कुछ खास नहीं कर सके थे। मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट की पहली पारी में भी वह सस्ते में आउट हो गए। उनकी बल्लेबाजी पर सवाल उठने लगे थे कि क्या वह सिर्फ फ्लैट पिच पर ही रन बना सकते हैं? शुभमन ने मैनचेस्टर में दबाव और कठिन परिस्थितियों में शतक जड़ आलोचकों को करारा जवाब दिया है। साथ ही उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया है।
यह भी पढ़ें: 700 रन... शुभमन गिल ने ब्रैडमैन-गावस्कर के क्लब में बनाई जगह
ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले कप्तान
शुभमन गिल ने इंग्लैंड में 4 शतक ठोक खास उपलब्धि हासिल की है। वह विदेशी जमीन पर एक टेस्ट सीरीज में 4 सेंचुरी जड़ने वाले दुनिया के पहले कप्तान बने हैं। ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन और महान भारतीय ओपनर सुनील गावस्कर भी बतौर कप्तान एक टेस्ट सीरीज में 4-4 शतक लगा चुके हैं। मगर उन्होंने घरेलू टेस्ट सीरीज में यह उपलब्धि हासिल की थी। वहीं शुभमन ने घर से बाहर यह कारनामा किया है।
एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कप्तान
- डॉन ब्रैडमैन - 4 शतक बनाम भारत, 1947/48 (घर में)
- सुनील गावस्कर - 4 शतक बनाम वेस्टइंडीज, 1978/79 (घर में)
- शुभमन गिल - 4 शतक बनाम इंग्लैंड, 2025 (घर से बाहर)
यह भी पढ़ें: चोट के बावजूद क्या मैदान पर उतरेंगे ऋषभ पंत? ये है अपडेट
भारत पर अभी भी हार का खतरा
शुभमन गिल शतक लगाने के कुछ ही देर बाद आउट हो गए। उन्होंने 238 गेंद में 103 रन की पारी खेली, जिसमें 12 चौके शामिल रहे। उनका विकेट लंच से ठीक पहले गिरा। लंच ब्रेक तक भारत का स्कोर 223/4 है। क्रीज पर वॉशिंगटन सुंदर (21) और रवींद्र जडेजा (0) डटे हुए हैं। भारत अभी भी 88 रन से पीछे है। टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 358 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 669 रन बनाकर 311 रन की बढ़त हासिल की थी।
गिल के आउट होने के बाद भारतीय टीम पर फिर से हार का खतरा मंडराने लगा है। उसके पास अब सिर्फ 6 विकेट ही बचे हुए हैं। इसमें भी ऋषभ पंत चोटिल हैं। पंत बैटिंग करने उतरेंगे लेकिन टीम इंडिया चाहेगी कि जितना हो सके जडेजा और सुंदर क्रीज पर जमे रहें। भारतीय टीम को मुकाबला ड्रॉ कराने के लिए आखिरी दो सेशन खेलकर निकालना होगा।