भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल रविवार (9 मार्च) को खेला जाएगा। खिताबी मुकाबले में दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। फाइनल से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास की अटकलें तेज हैं।
रोहित अगले महीने के अंत में 38 साल के होने वाले हैं। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल से पहले ही रिटायरमेंट ले ली है। अगला वनडे वर्ल्ड कप दो साल दूर है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल रोहित का आखिरी मैच हो सकता है। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा के संन्यास से जुड़े सवालों का जवाब दिया है।
रोहित के संन्यास पर क्या बोले गिल?
प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिल से पूछा गया कि रोहित के संन्यास की खबरें हैं, क्या इसको लेकर ड्रेसिंग रूम या टीम मेंबर्स में कोई चर्चा हुई है? इसके जवाब में गिल ने कहा, 'फाइनल से पहले मैच जीतने पर बातचीत हुई है। चैंपियंस ट्रॉफी कैसे जीतें, इसपर बातचीत हुई है। टीम के साथ या मेरे साथ रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर कोई बात नहीं हुई। मुझे लगता भी नहीं है कि रोहित शर्मा संन्यास के बारे में सोच रहे होंगे। मैच खत्म होने के बाद ही वह अपना फैसला लेंगे। फिलहाल तो कोई बात नहीं हुई।'
यह भी पढ़ें: ICC फाइनल में कैसा है रोहित शर्मा का प्रदर्शन? डरा सकते हैं ये आंकड़े
बड़े मैचों में अनुभव की भूमिका अहम
शुभमन गिल ने आगे कहा कि बड़े मैचों में अनुभव की भूमिका अहम रहती है। उन्होंने ये भी माना कि ऐसे मैचों में दबाव को अच्छे से हैंडल करने वाली टीम ही जीतती है। गिल ने कहा, 'बड़े मैच का प्रेशर जरूर रहता है। मगर फाइनल वाले दिन जो टीम नॉर्मल मैच की तरह खेलती है उस पर दबाव नहीं आ पाता है। वही टीम जीतती भी है लेकिन यह कहना जितना आसान है, करना उतना ही मुश्किल है। अनुभव की भूमिका (बड़े मैचों में) अहम होती है। पिछले मैच में विराट इसका उदाहरण हैं। उन्होंने कई फाइनल खेले हैं और दबाव को अच्छी तरह से संभाला है। आप पैटर्न जानते हैं और इसलिए यह महत्वपूर्ण है।'
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी का बड़ा दावेदार कौन? रवि शास्त्री ने की ये भविष्यवाणी
शुभमन गिल ने आगे बताया कि टॉस हारने की स्थिति में टीम पहले बल्लेबाजी या पहले गेंदबाजी दोनों के लिए तैयार है। गिल ने कहा, 'हम हर चीज के लिए तैयार हैं। हम बैटिंग की प्रैक्टिस करते हैं चाहे वो पहले करनी पड़े या बाद में। ऐसे ही गेंदबाज भी तैयारी करते हैं। मैं बस फाइनल मैच में खुद को थोड़ा ज्यादा वक्त देना चाहता हूं।'