भारतीय कप्तान शुभमन गिल लॉर्ट्स टेस्ट के पहले दिन बड़ा ब्लंडर कर बैठे। गलती का आभास होते ही उन्होंने तुरंत सुधार किया, जिससे ICC के ऐक्शन से बच गए।
लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान अंपायर से बात करते शुभमन गिल। (Photo Credit: PTI)
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर जारी है। इस मैच के पहले दिन (10 जुलाई) भारतीय कप्तान शुभमन गिल बड़ा ब्लंडर कर बैठे। दरअसल, शुभमन टॉस के दौरान और राष्ट्रगान के समय अपनी व्हाइट जर्सी के अंदर लाल रंग की बनियान पहने नजर आए। यह टेस्ट क्रिकेट के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के ड्रेस कोड के नियमों के खिलाफ था।
शुभमन से भले ही यह अनजाने में गलती हुई थी लेकिन ICC की नजर में यह अहम हो सकता था। भारतीय कप्तान ने गलती का आभास होते ही इंग्लैंड की पारी शुरू होने से पहले अपनी शर्ट के बटन बंद कर दिए, जिससे लाल बनियान नहीं दिखाई दी और वह ICC के ऐक्शन से बच गए।
टेस्ट मैच में सफेद होने चाहिए अंडरगारमेंट
ICC के पहनावे एवं उपकरण संबंधी नियम के क्लॉज 19.44 के अनुसार, टेस्ट मैचों में शर्ट के अंदर दिखाई देने वाला अंडरगारमेंट भी सफेद होने चाहिए। रंगीन बनियान या अंडरशर्ट दिखाना नियमों के खिलाफ है। ICC की ड्रेस कोड उल्लंघन पर नजर रखती है। अगर किसी खिलाड़ी के अंडरगारमेंट का रंग साफ-साफ दिख जाए तो उसके ऊपर जुर्माना भी लग सकता है।
लॉर्ड्स में टॉस के दौरान भारतीय कप्तान शुभमन गिल। (Photo Credit: Lord's Cricket Ground/X)
लॉर्ड्स में शुभमन अपनी लाल बनियान को शर्ट के अंदर छुपाकर संभावित जुर्माने से बाल-बाल बचे। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने ऐसा ब्लंडर किया। हेडिंग्ले में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शुभमन ने बल्लेबाजी के दौरान काले रंग के मोजे पहने थे, जो नियमों के खिलाफ था। उन्होंने दूसरे दिन सफेद मोजे पहन लिए और ICC के किसी भी तरह से ऐक्शन से खुद को बचा लिया।
शुभमन ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में 585 रन जड़ दिए थे। उन्होंने हेडिंग्ले में 147 रन की पारी खेलने के बाद एजबेस्टन टेस्ट की दोनों पारियों में शतक (269, 161) ठोका। हालांकि लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में उनका बल्ला शांत रहा। शुभमन 16 रन ही बना सके। उन्हें क्रिस वोक्स ने कीपर को ऊपर रख गेंदबाजी की और अपने जाल में फंसा लिया।