भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में महज 50 गेंद में सेंचुरी ठोक दी। यह महिला वनडे क्रिकेट में दूसरे सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 गेंद में शतक लगाने के बाद जश्न मनातीं स्मृति मंधाना। (Photo Credit: PTI)
प्रचंड फॉर्म में चल रहीं टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दूसरे वनडे में तूफानी शतक जड़ दिया है। स्मृति ने न्यूचंडीगढ़ में खेले गए तीन मैचों की वनडेसीरीज के दूसरे मैच में 77 गेंद में सेंचुरी ठोकी थी। अब उन्होंने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के निर्णायक मुकाबले में सिर्फ 50 गेंद में शतक लगा दिया है।
स्मृति का यह शतक उस समय आया है, जब भारतीय टीम 3 मैचों की वनडेसीरीज के निर्णायक मुकाबले में 413 रन के विशाल स्कोर का पीछा कर रही है। स्मृति ने 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का लगाकर स्टाइल के साथ अपनी सेंचुरी पूरी की। वह महिला वनडे में ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेगलानिंग (45 गेंद) के बाद सबसे तेज शतक जड़ने वाली बल्लेबाज बनी हैं। साथ ही स्मृति ने महिला वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सूजी बेट्स (13) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। लानिंग 15 शतक के साथ नंबर-1 पर हैं।
स्मृति ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा
स्मृति ने 50 गेंद में शतक पूरा करते ही भारतीय पुरुष टीम के सुपरस्टार विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दरअसल, स्मृति वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वाली भारतीय बन गई हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था। कोहली ने अक्टूबर 2013 में जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 गेंद में शतक लगाकर रिकॉर्ड बनाया था, जिसे समृति ने ध्वस्त कर दिया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी तूफानी शतकीय पारी के दौरान शॉट खेलतीं स्मृति मंधाना। (Photo Credit: BCCI/X)
बेथ मूनी ने भी जड़ा 57 गेंद में शतक
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 47.5 ओवर में 412 रन बनाकर ऑलआउट हुई। उसकी ओर से बेथ मूनी ने सबसे ज्यादा 138 रन बनाए। मूनी ने अपनी पारी में 75 गेंद खेली और 23 चौके और 1 छक्का जड़ा। उन्होंने अपना शतक 57 गेंद में पूरा कर लिया था, जो महिला वनडे में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज शतक था। हालांकि स्मृति के तूफान में यह रिकॉर्ड कुछ ही देर में टूट गया। स्मृति 63 गेंद में 125 रन बनाकर आउट हुईं, जिसमें 17 चौके और 5 छक्के शामिल रहे।