logo

Syed Modi International 2024: पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन बने चैंपियन

स्टार भारतीय शटरल पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है।

PV Sindhu Syed Modi International 2024

सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट चैंपियन बनने के बाद पीवी सिंधु। (फोटो - AIR News/X)

लखनऊ में चल रही सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडिमिंटन चैंपियनशिप में भारतीय शटलर्स ने धूम मचा दी है। रविवार, 1 दिसंबर को पीवी सिंधु महिला एकल के फाइनल में चीन की प्लेयर लुओ यू वू को 21-14, 21-16 से मात देकर चैंपियन बनीं। इसके कुछ ही देर बाद लक्ष्य सेन ने भी खिताब जीता। लक्ष्य ने पुरुष एकल के फाइनल में सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह को 21-6, 21-7 से आसानी से हराया।

 

सिंधु तीसरी बार बनीं चैंपियन

 

टॉप सीड सिंधु ने वर्ल्ड नंबर 119 लुओ यू वू की के सामने शुरू से ही दबदबा बनाए रखा। उन्होंने 47 मिनट के अंदर लगातार सेटों में मुकाबला अपने नाम कर तीसरी बार सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट का टाइटल जीता। इसके साथ ही सिंधु ने दो साल से चले आ रहे खिताबी सूखे को भी खत्म किया। उन्होंने आखिरी बार 2022 में सिंगापुर ओपन का टाइटल अपने नाम किया था।

 

 

लक्ष्य ने 28 मिनट में खत्म किया मैच

 

लक्ष्य सेन ने आधे घंटे के अंदर ही सिंगापुर के शटलर की चुनौती को समाप्त कर दिया। फाइनल मुकाबले के दौरान लक्ष्य की आक्रामकता और फ्लेक्सिबिलिटी का जिया हेंग तेह के पास कोई जवाब नहीं था। लक्ष्य ने अपने करियर में पहली बार सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट का टाइटल जीता।

 

विमेंस डबल्स में भारतीय जोड़ी का कमाल

 

तृसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी विमेंस डबल्स में चैपियन बनीं। उन्होंने चीन की लि जिंग बाओ और लि कियान की जोड़ी को 21-18, 21-11 से मात दी। हालांकि मेंस डबल्स में भारत को हार का सामना करना पड़ा। पृथ्वी कृष्णमूर्ति रॉय और के साई प्रतिक की जोड़ी को चीन के डी हुआंग और यांग लियू ने 21-14, 19-21, 21-17 से हराया। मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में भी भारत को निराशा हाथ लगी। 

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap