टाटा स्टील चेस इंडिया टूर्नामेंट अगले साल 7 से 11 जनवरी के बीच कोलकाता में आयोजित होगी। वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश इस टूर्नामेंट में खेलने वाले सबसे बड़े नामों में से एक हैं। सिंगापुर में पिछले साल वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के बाद गुकेश का भारत में यह दूसरा इवेंट होगा। टाटा स्टील चेस टूर्नामेंट में इस बार विश्वनाथन आनंद भी उतरेंगे। 5 बार के वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनंद पिछले कुछ सालों से इस टूर्नामेंट के एम्बेसडर थे।
अपने शिष्यों से टक्कर लेंगे आनंद
विश्वनाथन आनंद 6 साल बाद टाटा स्टील चेस टूर्नामेंट में वापसी कर रहे हैं। इस बार वह डी गुकेश और अपने दूसरे पूर्व शिष्यों का सामना करेंगे। पिछली बार 2019 में टूर्नामेंट खेलने वाले आनंद भारतीय सितारों की नई पीढ़ी के खिलाफ वापसी करेंगे, जिसमें गुकेश सबसे आगे हैं। आनंद ने गुकेश का हाल के वर्षों में अपनी वेस्टब्रिज आनंद चेस एकेडमी में करीब से मार्गदर्शन (मेंटर) किया है। यह पहली बार होगा जब ये दोनों वर्ल्ड चैंपियन भारतीय धरती पर किसी व्यक्तिगत टूर्नामेंट में आपस में भिड़ेंगे।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 ऑक्शन में किस उम्र के खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा पैसे कमाए?
टाटा स्टील चेस इंडिया 'धोनो धन्यो ऑडिटोरियम' में आयोजित किया जाएगा, जिसमें रैपिड और ब्लिट्ज दोनों फॉर्मेट में ओपन और महिला दोनों वर्ग होंगे और दोनों वर्ग के लिए समान पुरस्कार राशि होगी। ओपन वर्ग में FIDE वर्ल्ड कप उप विजेता वेई यी, पूर्व अमेरिकी चैंपियन वेस्ली सो, हेन्स नीमेन, वोलोडार मुर्जिन और आर प्रज्ञानानंदा तथा अर्जुन एरिगेसी सहित एक मजबूत भारतीय दल भी शामिल होगा। अन्य भारतीयों में विदित गुजराती, अरविंद चिदंबरम, दिव्या देशमुख, वैशाली आर, वंतिका अग्रवाल और रक्षिता रवि शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: आंकड़े बताते हैं आकिब डार पर दिल्ली कैपिटल्स ने क्यों लुटा दिए 8.4 करोड़
महिला वर्ग में कौन-कौन है?
महिलाओं के वर्ग में वर्ल्ड कप विजेता दिव्या के साथ पूर्व वर्ल्ड चैंपियनशिप चैलेंजर एलेक्जेंड्रा गोरियाचकिना, कैटरीना लेग्नो, नेना डजाग्निदजे, डी हरिका और कैरिसा यिप मुख्य आकर्षण होंगी। खिलाड़ी के तौर पर वापसी को लेकर उत्साहित आनंद ने कहा, 'भारत सहित पूरी दुनिया में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के उभरने से चेस की दुनिया में बहुत बड़ा बदलाव आया है।' उन्होंने प्रेस रिलीज में कहा, 'मैं भारत के इस बड़े टूर्नामेंट में युवा दिग्गज चेस खिलाड़ियों की चुनौती स्वीकार करने के लिए बहुत उत्साहित हूं।'
टाटा स्टील के उपाध्यक्ष (कॉर्पोरेट सर्विसेज) डी बी सुंदर रामम ने कहा कि आनंद की वापसी ने इस प्रतियोगिता में एक खास आयाम जोड़ा है। टूर्नामेंट निदेशक दिब्येंदु बरुआ ने कहा कि यह प्रतियोगिता विश्व स्तर पर प्रमुख चेस टूर्नामेंट में से एक बन गई है और आनंद का अपने छात्रों और शिष्यों का सामना करना भारतीय चेस में मशाल अगली पीढ़ी को सौंपने का प्रतीक है।